New Virus In India : कोरोना के बाद अब इस नये जानलेवा वायरस ने मचाया क’हर, अबतक 6 लोगों की मौ’त
New Virus In India : कोरोना के बाद अब एक नये जा'नले'वा वायरस ने देश में पांव पसारना शुरू कर दिया है। इस नये वायरस की वजह से मेडिकल एक्सपर्ट्स भी द'हशत में हैं।

New Virus In India : कोरोना (Corona virus) के बाद अब एक नये जा’नले’वा वायरस (New Virus In India) ने देश में पांव पसारना शुरू कर दिया है। इस नये वायरस की वजह से मेडिकल एक्सपर्ट्स भी द’हशत में हैं और वे लगातार लोगों को सतर्क रहने के हिदायत दे रहे हैं।
अब इस नये वायरस ने मचाया क’हर
कोरोना के बाद अब भारत में पैर पसार रहे इस नये वायरस (New Virus In India) का नाम है – H3N2 वायरस । इस नये वायरस की च’पेट में आने से अबतक 6 लोगों की मौ’त हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और कर्नाटक में H3N2 वायरस से मौ’त की पुष्टि हुई है। हालांकि डॉक्टर्स का मानना है कि सं’क्रमितों की मौ’त की वजह का पता लगाने के लिए और भी जांच की जरूरत है।
ये भी पढ़ें : ED Chapa : लालू प्रसाद की बेटियों के घर भी ईडी का छापा, जानिए और कहां पड़ी रेड

विदित है कि कर्नाटक के हासन में एक शख्स की मौ’त H3N2 वायरस (New Virus In India) से होने की पुष्टि हुई है। मृतक 82 साल के थे। उनके सैंपल भी टेस्टिंग के लिए भेजे गये थे, जिसमें H3N2 वायरस होने की पुष्टि हुई है। फिलहाल H3N2 वायरस के प्रकोप के बाद पूरे देश की चिंताएं बढ़ गई हैं। इस वायरस से बच्चे और बुजुर्ग तेजी से चपेट में आ रहे हैं।

टेंशन में मेडिकल एक्सपर्ट
इस वायरस के बारे में डॉक्टर्स का कहना है कि इंफ्लुएंजा (New Virus In India) के मरीजों में एक जैसे लक्षण हैं। जैसे – खांसी, गले में इंफेक्शन, शरीर में दर्द और नाक से पानी आना। फिलहाल इस वायरस को लेकर मेडिकल एक्सपर्ट अलर्ट मोड में आ गये हैं। इस पूरे मामले पर AIIMS के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का मानना है कि H3N2 एक प्रकार का इंफ्लुएंजा वायरस है, जिसके मरीज हर साल इस वक्त आते हैं। यह एक ऐसा वायरस है, जो वक्त के साथ उत्परिवर्तित होता है।

ऐसे करें बचाव
डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि ये इंफ्लुएंजा (New Virus In India) वायरस ड्रॉपलेट्स के जरिए कोरोना की तरह ही फैलता है। इस बीमारी से सिर्फ उन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है तो पहले से ही बीमार है। इससे बचाव के लिए लगातार मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं और फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। इससे बचाव के लिए वैक्सीन भी उपलब्ध है।