Anokhi Love Story : रॉन्ग नंबर पर हुआ जबरदस्त प्यार, फिर वो हुआ…जिसकी किसी को नहीं थी उम्मीद
Anokhi Love Story : बिहार में एक अनोखी लव स्टोरी (Anokhi Love Story) का मामला सामने आया है, जहां रॉन्ग नंबर पर बात करते हुए लड़की एक लड़के को अपना दिल दे बैठी।

Anokhi Love Story : बिहार में एक अनोखी लव स्टोरी (Anokhi Love Story) का मामला सामने आया है, जहां रॉन्ग नंबर पर बात करते हुए लड़की एक लड़के को अपना दिल दे बैठी। फिर क्या था, दोनों ने घर बसाने की ठान ली और भागकर शादी कर ली। हालांकि इस प्यार भरी लव स्टोरी के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला।
ऐसे दोनों का प्यार चढ़ा परवान
दरअसल, बिहार के आरा की रहने वाली शान्या कुमारी (18) का कॉल गलती से पटना में रहने वाले अभिमन्यु (25) को लग गया लेकिन किस्मत ऐसी थी कि इस रॉन्ग नंबर ने दोनों की जिंदगी बदल दी और दोनों में प्यार (Anokhi Love Story) हो गया और फिर भागकर शादी कर ली। आरा के आनंदनगर की रहने वाली शान्या कुमारी को अभिमन्यु इतना पसंद आया कि उसने अपने पति के नाम का टैटू भी बनवा लिया है।
ये भी पढ़ें : Emotional Story : सुबह हुआ मां का निधन और दोपहर में मैट्रिक परीक्षा देने पहुंच गई छात्रा, जज्बे को सलाम

शादी के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा
हालांकि इस बीच दिलचस्प घ’टना (Anokhi Love Story) भी हुई, जब शान्या कुमारी को आधार कार्ड की जरूरत पड़ी और वह इसे लाने के लिए एकबार फिर अपने घर लौटी लेकिन घर पहुंचने के बाद उसकी मां से ठ’न गई। दोनों के बीच काफी वि’वाद हुआ, हा’ईवो’ल्टेज ड्रा’मा हुआ। शान्या की मां ने पुलिस भी बुला ली लेकिन फिर बाद में उसे गि’रफ्तार नहीं करवा कर वापस जाने को कह दिया, जिसके बाद शान्या और अभिमन्यु वापस पटना लौट गये।

जानिए कैसे हुआ दोनों को प्यार
शान्या की माने तो वह एकबार अपने पिता को कॉल (Anokhi Love Story) लगा रही थी, तभी रॉन्ग नंबर लग गया और पटना में रहने वाले अभिमन्यु के पास कॉल चला गया। इस दौरान दोनों में खूब बातें हुईं। फिर 1 जनवरी 2022 को शान्या ने अभिमन्यु को आरा मिलने के लिए बुलाया, दोनों डेट करने लगे थे। कई मर्तबा दोनों का मिलना-जुलना हुआ। इसके बाद वे राजगीर भी गये, जहां दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली।

साथ खायी है जीने-म’रने की कसम
इस पूरे मामले पर शान्या (Anokhi Love Story) कहती है कि मां शुरुआत में राजी थी लेकिन अब वि’रोध कर रही है। बताया जा रहा है कि शान्या के माता-पिता बीते 6 साल से अलग रह रहे हैं। लड़की की माने तो वह अपने पति अभिमन्यु के साथ ही रहना चाहती है।