GDS Result 2023 : भारतीय डाक ने GDS का रिजल्ट किया जारी, ऐसे चेक करें अपना परीक्षा परिणाम
GDS Result 2023 : इंडिया पोस्ट GDS रिजल्ट जारी हो गया है। अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट की आधिकारिक साइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

GDS Result 2023 : इंडिया पोस्ट GDS रिजल्ट (GDS Result 2023) जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए अप्लाई किया है, वे इंडिया पोस्ट की आधिकारिक साइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। PDF फाइलें सभी सर्किल्स के लिए जारी कर दिया गया है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
GDS रिजल्ट चेक करने (GDS Result 2023) के लिए आधिकारिक साइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं। सबसे पहले होम पेज पर सभी सर्किलों के लिए मुहैया कराए गये शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स लिस्ट (GDS Result 2023) पर क्लिक कर राज्य के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद एक नई PDF फाइल खुलेगी। इस पर अभ्यर्थी का नाम और अन्य जानकारी जांच लें।
ये भी पढ़ें : Bihar Weather : बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, ठनका गिरने की भी आशंका



अपनाएं ये प्रक्रिया
इसके बाद फाइल डाउनलोड करें और फिर उसकी एक हार्डकॉपी अपने पास रख लें। इन सभी शॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों (GDS Result 2023) को 21 मार्च 2023 को या उससे पहले अपने नाम के सामने दिए गये डिविजनल हेड के जरिए अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। शॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सभी संबंधित दस्तावेजों की मूल प्रति और दो सेट सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अप्रूवल के लिए रिपोर्ट करना होगा।