खेल

IND vs AUS 4th test : अहमदाबाद में Virat Kohli के नाम की सुनामी, तेंदुलकर को पीछे छोड़ बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जहां पहुंचना मुश्किल

IND vs AUS 4th test : अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच (IND vs AUS 4th test) में विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम की सुनामी आयी है।

IND vs AUS 4th test : अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच (IND vs AUS 4th test) में विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम की सुनामी आयी है, जहां वे अपने पार्टनर अक्षर पटेल (79 रन) के साथ रनों की बारिश करते हुए कई कीर्तिमान अपने नाम करते जा रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी देखकर क्रिकेट प्रशंसक गदगद हो गये हैं।

विराट कोहली के नाम की सुनामी

दरअसल, अहमदाबाद टेस्ट मैच (IND vs AUS 4th test) में विराट कोहली ने 186 रनों की मैराथन पारी खेली है। इस तरह से टीम इंडिया के रन मशीन किंग कोहली (Virat Kohli) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी 75वीं सेंचुरी पूरी की है। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है और क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 75 शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल ने जीत लिया कोहली का दिल, video में देखें विराट का हैरान कर देने वाला रिएक्शन

IND vs AUS 4th test
अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली

सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट (IND vs AUS 4th test) में अबतक सिर्फ दो बल्लेबाजों ने ही 75 शतक ठोके हैं। इससे पहले ये कारनामा सचिन रमेश तेंदुलकर ने किया था। उन्होंने 566 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) ने ये रिकॉर्ड 552 पारियों में हासिल किया है। इसके साथ ही वे सबसे तेज 75 शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं।

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : रोहित शर्मा ने वर्ल्ड क्रिकेट में बजा दिया अपने नाम का डंका, जानिए क्या कर दिया ऐसा खास

ड्राइव लगाते विराट कोहली

सर्वाधिक शतक मारने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर – 100 शतक
  • विराट कोहली – 75 शतक
  • रिकी पोंटिंग – 71 शतक
  • कुमार संगकारा – 63 शतक
  • जैक कैलिस – 62 शतक
स्वीप शॉट लगाते विराट कोहली
सेंचुरी पूरा करने के बाद विराट कोहली

आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर (IND vs AUS 4th test) में कुल 108 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 48 की औसत से उन्होंने 8328 रन बना लिए हैं। इसमें 28 सेंचुरी, 7 दोहरे शतक और 28 हाफ सेंचुरी शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button