खेल

Virat Kohli : नीम करोली बाबा का चमत्कार!, मैदान पर फिर से दहाड़ रहे हैं विराट

Virat Kohli : बाबा नीम करोली का दर्शन करते ही विराट कोहली अब सफलता के घोड़े पर सवार हो गये हैं। महाकाल के दर्शन करने के बाद रनों का सूखा खत्म कर दिया है।

Virat Kohli Record : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आखिरकार वो कारनामा कर दिखाया, जिसका इंतजार पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस कर रहे थे। अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बाजुओं की ताकत का एकबार फिर अहसास कराया और कंगारुओं को चारों खाने चित्त कर दिया। हालांकि उनके इस प्रदर्शन के पीछे फैंस नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) के चमत्कार की भी बातें कहने लगे हैं।

नीम करोली बाबा का चमत्कार!

दरअसल, धार्मिक प्रवृत्ति के क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर के बेहद ही बुरे दौर से गुजर रहे थे। वे बीते तीन सालों से टेस्ट क्रिकेट में एक शतक के लिए तरस रहे थे लिहाजा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के शुरू होने से पहले विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कैंची धाम वाले नीम करौली बाबा (Neem Karoli Baba) के दर्शन करने के लिए गये थे और आशीर्वाद मांगा था। अहमदाबाद टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली ने उज्जैन में भी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ महाकाल के दर्शन किए थे।

ये भी पढ़ें : अहमदाबाद में Virat Kohli के नाम की सुनामी, तेंदुलकर को पीछे छोड़ बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जहां पहुंचना मुश्किल

Virat Kohli Record
नीम करोली बाबा का दर्शन करने के बाद विराट कोहली

टेस्ट क्रिकेट में रनों का सूखा हुआ खत्म

विराट कोहली (Virat Kohli) ने नीम करौली वाले बाबा के दर्शन करने के बाद कुछ दिन मुक्तेश्वर में भी गुजारे थे और फिर जनवरी में पूरी फैमिली के साथ वृंदावन स्थित आश्रम भी पहुंचे थे। फिर जनवरी माह में ही ऋषिकेश में मुनि की रेती स्थित स्वामी दयानंद आश्रम में भी गये थे और मत्था टेका था। विराट कोहली का ये पूरा दौरा काफी गोपनीय था।

पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे विराट कोहली

करियर का जड़ दिया 75वां शतक

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में धूम मचा दी है और डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड तक भी पहुंच गये थे। हालांकि अपने करियर का 75वां शतक ठोककर विराट कोहली एकबार फिर पुराने फॉर्म में वापस आ गये हैं।

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल ने जीत लिया कोहली का दिल, video में देखें विराट का हैरान कर देने वाला रिएक्शन

उज्जैन में महाकाल की पूजा करते विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

इसके पहले भी दिखा था चमत्कार

इसके पहले भी उन्होंने नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) का दर्शन किया था और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ शतक ठोककर अपने रनों का सूखा खत्म किया था। इस सेंचुरी के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर नीम करौली बाबा की तस्वीर भी शेयर कर नतमस्तक हुई थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button