Helicopter crash : आर्मी का हेलीकॉप्टर ‘चीता’ क्रैश, सर्च ऑपरेशन जारी

Helicopter crash : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि आर्मी का हेलीकॉप्टर ‘चीता’ क्रैश (Helicopter crash) हो गया है। बताया जा रहा है कि ये घ’टना सुबह लगभग सवा 9 बजे की है, जब वह ऑपरेशनल उड़ान पर था और ATC से संपर्क टूट गया। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जोरशोर से जारी है। इस हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गये हैं।
आर्मी का हेलीकॉप्टर क्रैश
आर्मी के हेलीकॉप्टर ‘चीता’ क्रैश (Helicopter crash) की घ’टना अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास हुई है, जहां हेलीकॉप्टर ऑपरेशनल उड़ान पर था। इसके बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दु’र्घटनाग्र’स्त होने की खबर आयी है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। गौरतलब है कि इस तरह का हा’दसा ये कोई पहली बार नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें : Mukhtar Ansari : मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर बिहार में गिरफ्तार, एक्शन में UP पुलिस, जानिए अरेस्टिंग के पीछे की दिलचस्प कहानी
ये भी पढ़ें : बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, ऐसे देखें परीक्षा परिणाम

पहले भी हो चुके हैं हादसे
इससे पहले अक्टूबर 2022 में भी तवांग में इसी तरह का हा’दसा हुआ था। तब आर्मी का चीता हेलीकॉप्टर (Helicopter crash) अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र के पास हादसे का शिकार हुआ था। इस हादसे में दो पायलटों में से एक की मौ’त हो गई थी, जिनका नाम कर्नल सौरव यादव था।


पूर्व रक्षा मंत्री ने उठाए थे सवाल
गौरतलब है कि चीता हेलीकॉप्टर (Helicopter crash) 60 साल पुराना है। लगातार हादसों का शिकार बन रहे इस हेलीकॉप्टर को लेकर कई सवाल उठते रहे हैं। इस संबंध पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने भी कहा था कि ये पुरानी मशीनें सेना की जरुरतों को अब पूरा नहीं करती हैं लिहाजा इन्हें बदल देना चाहिए। इसे मूलत: फ्रांसीसी कंपनी एरोस्पेटियैल ने बनाया है।