IND vs AUS ODI : इस खिलाड़ी को लेकर बीच मंझधार में फंसी टीम इंडिया, पहले मैच में ये होगी प्लेइंग 11

India vs Australia : टीम इंडिया (IND vs AUS ODI) के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वजह से भारतीय टीम मुश्किल में फंस गई है। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया बीच मंझधार में फंस गई है।
मुश्किल में टीम इंडिया
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ODI) के बीच खेली जाने वाली वन-डे सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) नहीं खेल पाएंगे। वे चोटिल हैं लिहाजा उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से टीम मुश्किल में घिर गई है। हालांकि इस पूरे मामले पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा है कि इस मुश्किल का हल निकालेंगे।
ये भी पढ़ें : जहां हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, वहीं हुआ एक और हादसा, video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

हार्दिक करेंगे कप्तानी
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS ODI) वन-डे सीरीज 17 अक्टूबर से खेला जाना है। पहला मैच 17 अक्टूबर को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा कप्तानी करते नहीं दिखेंगे। वे पारिवारिक कारणों से बाहर हैं। ऐसे में उनकी जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे।

बड़ी बात ये है कि इस मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में जगह मिलनी तय है। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि रजट पाटीदार को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। हार्दिक पांड्या ने भी श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी पर कहा है कि हम उसे काफी मिस करेंगे। इस सीरीज (IND vs AUS ODI) पर जरूर असर डालेगा। हालांकि वह लंबे वक्त तक बाहर रहेगा तो उसका ऑप्शन तो ढूंढना ही पड़ेगा।


ये हो सकता है प्लेइंग 11
भारतीय टीम : शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/रजत पाटीदार, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज और मो. शमी/उमरान मलिक