Rain Alert : इन जिलों में अगले 2 से 3 घंटे में होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, ओला गिरने की भी संभावना

Rain Alert : मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिनों तक कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश (Rain Alert) होने की संभावना है। इस दौरान ओले भी गिरने की पूरी आशंका है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने बिहार के लिए एकबार फिर अलर्ट जारी किया है और बताया है कि अगले 2 से 3 घंटे में बिहार के कई जिलों में बारिश (Rain Alert) हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो पूर्वी चंपारण, सुपौल, गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, मधेपुरा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : Mukhtar Ansari : मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर बिहार में गिरफ्तार, एक्शन में UP पुलिस, जानिए अरेस्टिंग के पीछे की दिलचस्प कहानी

मौसम विभाग का अलर्ट
बारिश के मौसम (Rain Alert) को देखते हुए विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है और कहा है कि वे सुरक्षित स्थानों में शरण लें। पेड़ के नीचे ना रहें। बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में न जाएं और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।


जानिए अगले 4 दिनों का हाल
मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिनों में बिहार के कई जिलों में वज्रपात (Bihar Weather Today) के साथ-साथ बारिश (Rain Alert) होने के पूरे आसार है। कई जिलों में ओला भी गिरने की संभावना जतायी जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 मार्च को प्रदेश के उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने की संभावना है। साथ ही बारिश (Rain Alert) भी हो सकती है। मौसम विभाग ने 18, 19 और 20 मार्च को सूबे के कुछ स्थानों पर आंधी-पानी और वज्रपात की आशंका जतायी है।