Manish Kashyap surrendered : यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, अब EOU करेगी सख्ती से पूछताछ
Manish Kashyap surrendered : तमिलनाडु में बिहार के लोगों के खिलाफ कथित हिंसा और भ्रामक वीडियो प्रसारित करने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया है।

Manish Kashyap surrendered : तमिलनाडु में बिहार के लोगों के खिलाफ कथित हिंसा और भ्रामक वीडियो प्रसारित करने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap surrendered) ने सरेंडर कर दिया है। आज सुबह घर पर हो रही कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू होने के बाद मनीष कश्यप ने सरेंडर किया है।
यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर
खबरों के मुताबिक मनीष कश्यप (Manish Kashyap surrendered) ने बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर किया है। अब उसे आर्थिक अपराध इकाई को सौंपा जा रहा है, जिसके बाद EOU पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि कोर्ट से आदेश मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मनीष कश्यप के घर कुर्की – जब्ती के लिए पहुंची है। मनीष कश्यप के घर पर बुलडोजर भी चलाए गये और सामान भी जब्त कर लिया गया।
ये भी पढ़ें : Textile Park : पीएम मोदी का बड़ा तोहफा, इन 7 राज्यों में स्थापित होगा टेक्सटाइल पार्क


5 मामलों में चार्जशीट भी दायर
आपको बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap surrendered) का घर बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के महना डुमरी गांव में है। मनीष कश्यप पर तमिलनाडु मामले के अलावा बेतिया में 7 अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 5 मामलों में चार्जशीट भी दायर है।

विदित है कि मनीष कश्यप ने पटना हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। याचिका रद्द किए जाने के बाद वे फरार चल रहे थे। कई मामलों में पुलिस को उनकी तलाश थी, जिसके बाद दबिश बढ़ाए जाने के बाद मनीष कश्यप (Manish Kashyap surrendered) ने सरेंडर कर दिया है।