Earthquake : भूकंप के तेज झटके फिर किए गये महसूस, 12 की मौत, मची अफरा-तफरी

Earthquake : एकबार फिर भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गये हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.7 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप के तेज झटकों से गंभीर नुकसान भी पहुंचा है और 12 लोगों की मौत हो गई है।
भूकंप के तेज झटके
भूकंप (Earthquake) के ये तेज झटके दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में महसूस किए गये हैं। बताया जा रहा है कि गुयास में आया भूकंप इतना तीव्र था कि पूरे शहर में उसे महसूस किया गया। भूकंप के तेज झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गये। भूकंप के केन्द्र गुयास से करीब 80 किमी साउथ में बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, दहशत में स्थानीय लोग घरों से निकले बाहर

कार में बैठे शख्स की मौत
रिपोर्ट्स के मुताबिक क्वेंका में कार के अंदर बैठे एक शख्स की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप (Earthquake) के दौरान वह कार के अंदर ही मौजूद था, तभी अचानक से घर का मलबा उसके ऊपर जा गिरा और फिर मौ’त हो गई। फिलहाल बताया जा रहा है कि इस घटना में मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

कैसे आता है भूकंप?
विशेषज्ञों की माने तो भूकंप (Earthquake)के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकराना है। दरअसल, पृथ्वी के अंदर 7 प्लेटें होती है, जो लगातार घूमती रहती है लेकिन जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बनता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं।

सतह के कोने मुड़ जाने के बाद वहां प्रेशर बनता है और प्लेट्स टूटने लगती है। इनके टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती हैं, जिसकी वजह से धरती हिलने लगती है। इसे ही भूकंप कहा जाता है।