Salman Khan : सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, ई-मेल में लिखा – अगली बार मिलेगा झटका…

Salman Khan : बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ यानी सलमान खान (Salman Khan) को एकबार फिर जा’न से मा’रने की ध’मकी मिली है। बताया जा रहा है कि सलमान खान (Salman Khan) को एक ध’मकी भरा ई-मेल मिला है, जिसमें उसे झ’टका देने की बात कही गई है।
ध’मकी भरे ई-मेल में लिखा
सलमान खान (Salman Khan) को ये ध’मकी भरा ई-मेल 18 मार्च को मिला है, जिसके बाद उनके मैनेजर ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी है। ई-मेल में लिखा हुआ है कि गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है। इंटरव्यू देख लिया होगा। नहीं देखा हो तो बोल दियो..देख लेना।
ये भी पढ़ें : Giorgia Andriani : अरबाज खान की गर्लफ्रेंड की हॉटनेस देख फैंस हुए पानी-पानी, टाइट आउटफिट में किया क्लीवेज फ्लॉन्ट



मैटर क्लोज करना है तो…
इसके साथ ही ये भी लिखा हुआ है कि मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दो। फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता देना। अभी वक्त रहते बता दिया है…अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।