Pushpa 2 : इस दिन आएगा अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का टीजर, लीड रोल में होगी ये एक्ट्रेस!
Pushpa 2 : तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। 'पुष्पा 2' का टीजर खास दिन पर रिलीज होने वाला है।

Pushpa 2 : तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के फैंस का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल, अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa 2) की अगली कड़ी जल्द ही 70 mm के पर्दे पर दिखने वाली है। मेकर्स फिल्म के सीक्वल पर जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म के टीजर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
इस दिन रिलीज होगा “पुष्पा 2” का टीजर
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक फिल्म “पुष्पा 2: द रूल” (Pushpa 2) का टीजर अल्लू अर्जुन के बर्थ-डे पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का एक्शन सीक्वेंस फिलहाल बेंगलुरू में शूट किया जा रहा है। अगले महीने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का बर्थ-डे है लिहाजा 8 अप्रैल को इस फिल्म का टीजर रिलीज होगा।
ये भी पढ़ें : Patna Junction : पटना जंक्शन पर अचानक से चलने लगी ‘पॉ’र्न’ फि’ल्म, यात्रियों की शर्म के मारे झुक गई आंखें

‘पुष्पा 2’ में ये हीरोइन निभाएगी अहम रोल!
गौरतलब है कि पुष्पा की जबरदस्त सफलता के बाद इस फिल्म के निर्माताओं ने और भी मेहनत की है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म (Pushpa 2) के डायरेक्टर सुकुमार ने भी टीजर के फाइनल कट को ओके कर दिया है। फिलहाल बैकग्राउंड स्कोर पर काम चल रहा है।
ये भी पढ़ें : Giorgia Andriani : अरबाज खान की गर्लफ्रेंड की हॉटनेस देख फैंस हुए पानी-पानी, टाइट आउटफिट में किया क्लीवेज फ्लॉन्ट


रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) में साई पल्लवी अहम रोल में नजर आएंगी। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि पहली मूवी पुष्पा में रश्मिका मंदाना और फहद फाजिल नजर आए थे।