Shahid Afridi : शाहिद अफरीदी ने फिर अलापा कश्मीर राग, टीम इंडिया से की ये अपील

Shahid Afridi : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एकबार कश्मीर राग अलापा है। अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने प्रेस कांफ्रेंस में कश्मीर का राग अलापते हुए कहा कि वे हमेशा कमजोर लोगों का समर्थन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम से एक बड़ी अपील की।
अफरीदी ने अलापा कश्मीर राग
लीजेंड्स लीग में एशिया लायंस टीम की कप्तानी करने वाले शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा कि जहां भी कमजोर लोग होंगे, चाहे वह हिन्दू हो या मुस्लिम, मैं उनके लिए बोलता रहूंगा। हां, मैंने कश्मीर के लोगों के लिए बात की है। इंसानियत से ऊपर कोई धर्म नहीं होता।
ये भी पढ़ें : IND vs AUS ODI : सूर्या के फ्ल़ॉप शो पर उठने लगे सवाल तो DK ने रोहित-द्रविड़ को दिया ये सुझाव, SKY को ऐसे करें यूज

टीम इंडिया से की खास गुजारिश
इसके साथ ही शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा कि अच्छी बात होती अगर टीम इंडिया पाकिस्तान में एशिया कप खेलने आती। जब हम भारत आए थे तो हमें शानदार रिस्पॉस मिला था। बाद में वे आए तो उनकी भी शानदार मेहमाननवाजी की गई। ये लड़ाई-झगड़े वाली पीढ़ी नहीं है, हम चाहते हैं कि रिश्ते बेहतर हों। आप भारत में एशिया कप का आयोजन करें, हम जरूर आएंगे। इसके साथ ही शाहिद अफरीदी ने दोनों देशों के सियासी नेताओं से साथ बैठकर मसले करने की बात कहते दिखे।
ये भी पढ़ें : Kohli angry on Pandya : हार्दिक पांड्या पर गुस्सा हुए विराट कोहली, बीच मैच में जाहिर की नाराजगी, देखिए VIDEO


हमेशा वि’वादों में रहते हैं शाहिद अफरीदी
गौरतलब है कि इससे पहले भी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कई मर्तबा भारत विरोधी बयान दिया है। पिछले साल ही शाहिद अफरीदी ने JKLF के चीफ यासीन मलिक के समर्थन में गैर जिम्मेदारान ट्वीट किया था, जिस पर काफी बवाल भी मचा था और भारत में काफी विरोध हुआ था।