Amritpal Absconding : अमृतपाल के फरार होने पर हाईकोर्ट सख्त, HC ने पंजाब सरकार को फटकारा, अगर वो भागा तो…

Amritpal Absconding : खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Absconding) अब भी पंजाब पुलिस की गिरफ्त से दूर है। अमृतपाल सिंह की फरारी मामले में अब हाईकोर्ट ने सख्त रूख अपनाया है और पंजाब की मान सरकार को फटकार लगायी है।
हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से पूछा है कि 80 हजार पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे? इस पर पंजाब पुलिस ने हाईकोर्ट को बताया है कि अमृतपाल (Amritpal Absconding) पर NSA के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में सुनवाई करते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा है कि पंजाब सरकार का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल है।
ये भी पढ़ें : Patna Junction : पटना जंक्शन पर अचानक से चलने लगी ‘ब्लू’ फिल्म, यात्रियों की शर्म के मारे झुक गई आंखें

‘खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल’
हाईकोर्ट ने ये भी पूछा है कि जब पूरे ऑपरेशन की प्लानिंग की गई थी तो कैसे अमृतपाल सिंह (Amritpal Absconding) भाग गया? उसके अलावा सभी लोग गिरफ्तार कर लिए गये। हाईकोर्ट ने ये कहा कि हमें पुलिस की कहानी पर भरोसा नहीं है। इस पर पंजाब सरकार की तरफ से पेश हुए अटॉर्नी जनरल विनोद घई ने कहा कि पुलिस के पास भले ही हथियार थे लेकिन हमें बल प्रयोग करने से रोक दिया गया। कुछ मामले इतने संवेदनशील होते हैं कि अदालत में उसकी व्याख्या नहीं की जा सकती। अमृतपाल को गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश की जा रही है।


100 से अधिक करीबियों की गिरफ्तारी
इस दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि अगर वह इतनी सुरक्षा के दौरान भाग निकला तो ये खुफिया नाकामयाबी है। गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह (Amritpal Absconding) के तकरीबन 100 से अधिक करीबियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया है, जिससे अमृतपाल सिंह फरार हुआ था।