BSEB 12th Result Jari : बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी, फिर से छात्राओं ने मारी बाजी, यहां देखिए टॉपर्स की लिस्ट

BSEB 12th Result Jari : आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट (BSEB 12th Result Jari) जारी हो गया। बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया। इंटर की परीक्षा में इस मर्तबा 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें 10 लाख से अधिक परीक्षार्थी सफल हुए। इस परीक्षा में जो भी छात्र शामिल हुए हैं, वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यहां देखिए टॉपर्स की लिस्ट
इस मौके पर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकाय का रिजल्ट (BSEB 12th Result Jari) जारी किया गया है। सबसे बड़ी बात कि 6 लाख 36 हजार से अधिक लड़कियों ने परीक्षा दी थी। इनमें 82 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा (BSEB 12th Result Jari) में सफलता हासिल की है। बीएसईबी ने टॉपरों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें अधिकतर लड़कियों ने बाजी मारी है। नीचे देखिए टॉपर्स की लिस्ट
ये भी पढ़ें : Rain alert again : 24 जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी, ठनका के साथ ओला भी गिरने की संभावना


छात्राओं ने मारी बाजी
गौरतलब है कि इस बार विज्ञान संकाय (BSEB 12th Result Jari) में खगड़िया के आरलाल कॉलेज की आयुषी नंदन ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर बाजी मारी हैं और टॉप की है। वहीं, आर्ट्स संकाय में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायसी की मोहानिशा ने 95 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बनी है जबकि कॉमर्स में सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की सौम्या और रजनीश ने 95 प्रतिशत अंक लाया है। इसके साथ ही वह कॉमर्स में टॉपर बन गई है।


इन्हें मिलेगा पुरस्कार
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने घोषणा की कि इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकायों में से प्रत्येक संकाय में फर्स्ट स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 1 लाख रुपये एक लैपटॉप के साथ एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा। वहीं, दूसरा स्थान पाने वाले को 75 हजार रुपये एक लैटटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर और तीसरा स्थान पाने वाले छात्र को 50 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा।
इसके अलावा इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकायों में चौथा, पांचवां और छठा स्थान पाने वाले परीक्षार्थियों को 15 हजार रुपये और एक-एक लैपटॉप दिया जाएगा।