fire in cracker factory : पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 8 की दर्दनाक मौत, 19 बुरी तरह झुलसे

fire in cracker factory : बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग (fire in cracker factory) में झुलसने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे में 19 लोग भी बुरी तरह झुलस गये हैं, जिनमें 8 की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है।
8 लोगों की दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले की पटाखा फैक्ट्री (fire in cracker factory) में ये बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश में जुट गई है। वहीं, पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है।
ये भी पढ़ें : Bihar Teachers Recruitment 2023 : बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी, शिक्षकों के 7 हजार नये पदों पर जल्द होगी बहाली

एक्शन में फायर ब्रिगेड
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पटाखा फैक्ट्री (fire in cracker factory) में फंसे 27 लोगों का रेस्क्यू किया है। इनमें कई लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, 8 लोगों के नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया है।


फिलहाल कांचीपुरम पुलिस आग लगने (fire in cracker factory) के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है।