Patna Junction : पटना जंक्शन पर अचानक चलने लगी ‘ब्लू’ फिल्म तो इस पॉर्न स्टार ने लिए खूब मजे
Patna Junction : पटना रेलवे स्टेशन पर अचानक से ब्लू फिल्म चलने का मामला अब अंतर्राष्ट्रीय हो गया है। इस पूरे मामले पर एक पॉर्न स्टार ने खूब मजे लिए हैं।

Patna Junction : बिहार के पटना रेलवे स्टेशन (Patna Junction) के टीवी स्क्रीन पर अचानक से ‘ब्लू’ फिल्म चलने का मामला अब अंतर्राष्ट्रीय हो गया है। इस पूरे मामले पर पटना रेलवे प्रशासन की जगहंसाई हो रही है। वहीं, अब तो एक फेमस पॉर्न स्टार ने भी जमकर मजे लिए हैं और ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये वीडियो क्लिप उनकी है।
पटना की घटना पर पॉर्न स्टार ने लिए मजे
दरअसल, बीते दिनों पटना रेलवे स्टेशन (Patna Junction) के प्लेटफॉर्म पर लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक से एडल्ट क्लिप चलने लगी थी। उस वक्त प्लेटफॉर्म पर यात्री अपने परिवार के साथ भी ट्रेन पकड़ने के लिए मौजूद थे। इस घटना पर अब पॉर्न स्टार केन्द्र लस्ट (Kendra Lust) ने अपना फोटो ट्वीट किया है और हैशटैग बिहार रेलवे स्टेशन #BiharRailwayStation यूज किया है।
पॉर्न स्टार के ट्वीट पर लोगों ने किया रिप्लाई
पॉर्न स्टार केन्द्रा लस्ट (Kendra Lust) ने हैशटैग और अपनी फोटो के अलावा किसी भी बात का जिक्र नहीं किया है। केन्द्रा लस्ट (Kendra Lust) के इस ट्वीट के बाद अब सैकड़ों यूजर्स ने रिप्लाई करना शुरू कर दिया है। कुछ यूजर्स ने पूछा है कि क्या ये उनकी क्लिप है? इस पर केन्द्रा लस्ट ने लिखा है कि मुझे उम्मीद है कि ऐसा ही है LOL । फिलहाल केन्द्रा लस्ट (Kendra Lust) का ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग मजे ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Patna Junction : पटना जंक्शन पर अचानक से चलने लगी ‘ब्लू’ फिल्म, यात्रियों की शर्म के मारे झुक गई आंखें

केन्द्रा लस्ट (Kendra Lust) के इस ट्वीट को अबतक 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। उनके इंस्टाग्राम पेज पर 85 लाख से अधिक फॉलोअर हैं तो ट्विटर पर 15 लाख से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं।
रेलवे प्रशासन की सफाई
वहीं, पटना जंक्शन (Patna Junction) पर हुई कारस्तानी के बाद अब रेलवे सेवा ने भी ट्वीट किया है और लिखा है कि पटना जंक्शन (Patna Junction) पर हुई घटना पर संज्ञान लेते हुए पूर्व-मध्य रेलवे द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित एजेंसी के खिलाफ 2 FIR दर्ज की गई है। साथ ही एजेंसी को टर्मिनेट कर ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।


क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि 19 मार्च को पटना रेलवे स्टेशन (Patna Junction) के प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की आवाजाही की जानकारी को लेकर लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक से ब्लू फिल्म की क्लिप चलने लगी, जिसके बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया था। तुरंत इस बात की जानकारी GRP और RPF को दी गई थी। इसके बाद टीवी पर विज्ञापन चलाने वाली एजेंसी से संपर्क किया गया और क्लिप को रोका गया। हालांकि इस दौरान ये पॉर्न क्लिप तीन मिनट तक चलता रहा।
इस संगीन मामले पर बाद में एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन पर FIR दर्ज करवाया गया और फिर ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। इस मामले पर रेलवे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।