Samrat Chaudhary : बिहार बीजेपी के नये ‘सम्राट’ बने सम्राट चौधरी, लोस चुनाव से पहले भाजपा ने खेला बड़ा दांव

Samrat Choudhary : बिहार बीजेपी के अब नये ‘सम्राट’ होंगे सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary)। जी हां, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा दांव खेला है और डॉ. संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaiswal) की छुट्टी करते हुए अब सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) को बिहार बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया है।
बिहार बीजेपी के नये ‘सम्राट’
दरअसल, बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और कुशवाहा समाज से आने वाले सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा दांव खेला है। बीजेपी आलाकमान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लव-कुश वोटबैंक पर चोट करने के लिए ही रणनीति के तहत सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। सम्राट चौधरी पिछली NDA सरकार में मंत्री भी थे।

भाजपा ने खेला बड़ा दांव
गौरतलब है कि सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) बिहार के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के पुत्र हैं। शकुनी चौधरी समता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं और कुशवाहा जाति के बड़े नेताओं में नाम शुमार है। आपको ये भी बता दें कि सम्राट चौधरी भारतीय जनता पार्टी से पहले लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी में थे।


तेज गति से हो रहा सियासी ग्रोथ
लालू प्रसाद ने कम उम्र में ही उन्हें मंत्री बना दिया था, जिसे लेकर काफी विवाद छिड़ा था। भाजपा में आने के बाद सम्राट चौधरी ने तेज गति से अपनी सियासत को चमकाया है। विदित है कि बीते कई दिनों से बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव के लगातार संकेत भी मिल रहे थे। हालांकि पार्टी ने सम्राट चौधरी को नई जिम्मेदारी देकर सभी सियासी पंडितों को चौंका दिया है।