Twitter Blue Tick : ट्विटर यूजर्स के लिए बुरी खबर, इस दिन से गायब हो जाएगा आपका ब्लू टिक, तारीख कर लें नोट

Twitter Blue Tick : ट्विटर यूजर्स के लिए बुरी खबर है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क के बड़े फैसले ने यूजर्स को निराश कर दिया है। दरअसल, पहले से ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) वाले अकाउंट के साथ legacy verified का टैग है, जिसे ट्विटर के मालिक एलन मस्क समाप्त करने जा रहे हैं यानी जितने भी लिगेज वेरिफाइड अकाउंट होंगे, उनके ब्लू टिक को अब हटा दिया जाएगा। इसके लिए तारीख भी तय हो गई है।
इस दिन से होगी शुरुआत
ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) हटाने की शुरुआत 1 अप्रैल 2023 से शुरू हो जाएगा। हालांकि अगर ये फ्री ब्लू टिक वाले रुपये देकर ट्विटर ब्लू की सेवा लेते हैं तो उनका ब्लूटिक बना रहेगा लेकिन लिगली वैरिफाइड का टैग हट जाएगा। लिगली वेरिफिकेशन के तहत पत्रकारों, मीडिया हाउस, सेलेब्रिटीज आदि को फ्री में ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) दिया गया है।

ये भी पढ़ें : Patna Junction : पटना जंक्शन पर अचानक चलने लगी ‘ब्लू’ फिल्म तो इस पॉर्न स्टार ने लिए खूब मजे


लगेगी इतनी कीमत
भारत में ट्विटर ब्लू (Twitter Blue Tick) के मोबाइल प्लान की कीमत 900 रुपये हैं और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये का शुल्क लगेगा। गौरतलब है कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में फ्री वाले अकाउंट से SMS आधारित टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर को भी हटा दिया है लिहाजा अगर आप अपने ट्विटर अकाउंट के लिए ब्लूटिक चाहते हैं और बेहतर सिक्योरिटी के लिए 2FA चाहते हैं तो आपको प्रत्येक माह कम से कम 650 रुपये चुकाने होंगे। नहीं तो ब्लूटिक हटा दिया जाएगा।