New Member in Lalu family : पोती को गोद में लेते ही खिल उठा लालू प्रसाद का चेहरा, सारी टेंशन भूल पोती को खूब पुचकारा, देखें PHOTOS

New Member in Lalu family : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर में नये मेहमान (New Member in Lalu family) का आगमन हुआ है। उनके घर में लक्ष्मी के रूप में नयी मेहमान आयी है। तेजस्वी यादव और राजश्री को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है। बेटी के जन्म लेते ही पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
खिल उठा लालू प्रसाद का चेहरा
बेटी के पैदा होने के बाद पापा बने तेजस्वी यादव (New Member in Lalu family) ने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया। वहीं, दादा लालू प्रसाद भी खुद को नहीं रोक पाए और अपनी पोती का चेहरा देखने के लिए अस्पताल भी पहुंच गये। अस्पताल पहुंचकर बीमार लालू प्रसाद ने अपनी पोती को गोद में खिलाया और पुचकारा। इस दौरान नवजात भी दादा की गोद में खिलखिलाती नजर आयी।
ये भी पढ़ें : Bansuri Swaraj : सुषमा स्वराज की बेटी की राजनीति में एंट्री, BJP ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी



सारी टेंशन भूल पोती को खूब पुचकारा
इस दौरान मौके पर (New Member in Lalu family) तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी के साथ पूरा परिवार मौजूद था। लालू प्रसाद के साथ-साथ पूरा परिवार मुस्कुराता हुआ दिख रहा था। लालू प्रसाद ने भी सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर किया है और लिखा है कि अपने बच्चे के बच्चे को पहली बार गोद में लेना अद्भुत, रोमांचक, सुखद और मंत्रमुग्ध करने वाला पल होता है। आप इस कीमती, नये छोटे से मासूम चेहरे में भविष्य के साथ-साथ अतीत और सालों के प्यार, त्याग और संघर्षों को महसूस करते हैं।



तेजप्रताप ने बांटे लड्डू
गौरतलब है कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार की सुबह अपनी बेटी की तस्वीर शेयर कर बच्ची का पिता बनने की खुशखबरी दी थी, जिसके बाद तेजप्रताप यादव ने भी बिहार विधानसभा में लड्डू बांटा।