Uddhav Thackeray : राहुल गांधी पर भड़के उद्धव ठाकरे, कहा : वीर सावरकर का अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त
Uddhav Thackeray : शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीते दिनों राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर के ऊपर की गई टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Uddhav Thackeray : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर देश की सियासत एकबार फिर गरमा गई है। दरअसल, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बीते दिनों राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर के ऊपर की गई टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
राहुल गांधी पर भड़के उद्धव ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को वीर सावरकर पर बयानबाजी से बचने की सीधे शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि हम आपकी भारत जोड़ो यात्रा में साथ चले क्योंकि वह लोकतंत्र को बचाने के लिए जरूरी था।
ये भी पढ़ें : Bansuri Swaraj : सुषमा स्वराज की बेटी की राजनीति में एंट्री, BJP ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी

इसके साथ ही उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि मैं राहुल गांधी से खुलकर कहता हूं कि वीर सावरकर हमारे लिए भगवान की तरह हैं और हम उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम लोकतंत्र को बचाने के लिए साथ हैं लेकिन ऐसा बयान न दें और न ऐसे कदम उठाएं, जो दरार पैदा कर दे।”

राहुल गांधी को कही ये बात
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने स्वतंत्रता आंदोलन के वक्त वीर सावरकर के योगदान को याद किया और कहा कि जो उन्होंने सहा और किया है, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी को ये भी कहा कि बीजेपी आपको भड़काने की कोशिश कर रही है। अगर हम आज चूक गये तो हमारा देश निश्चित एकतंत्र की तरफ जाएगा।

पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
इसके साथ ही उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि उनकी आलोचना करना भारत पर सवाल उठाना नहीं है। मोदी की आलोचना करने का मतलब ये नहीं कि देश का अपमान किया जा रहा है।