Aadhaar Pan Link Last Date : जल्द करें पैन कार्ड को आधार से लिंक….बस इतने दिन बाकी, नहीं तो……

Aadhaar Pan Link Last Date : आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक (Aadhaar Pan Link Last Date) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। अगर आपने अबतक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो भारी नुकसान का सामना करना पड़ जाएगा। आपका कार्ड डिएक्टिवेट हो जाएगा।
देना पड़ जाएगा भारी जुर्माना
दरअसल, अगर आपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक (Aadhaar Pan Link Last Date) नहीं किया तो कार्ड डिएक्टिवेट हो जाएगा और फिर बंद हुए कार्ड का इस्तेमाल दस्तावेज के रुप में करने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लग सकता है। आपके वित्तीय कामों में रुकावट आ सकती है।
ये भी पढ़ें : Atiq Ahmed news : कोर्ट में फफक-फफक कर रो पड़ा अतीक अहमद, पहली बार हुआ दोषी करार

बस इतने दिन हैं बाकी
फिलहाल आयकर विभाग की तरफ से ये लगातार कहा जा रहा है कि 31 मार्च 2023 तक अगर आपने आधार कार्ड और पैन कार्ड का लिंक (Aadhaar Pan Link Last Date) नहीं किया तो पैन कार्ड डिएक्टिवेट हो जाएगा। ऐसा होने पर पैन कार्ड होल्डर म्यूचुअल फंड, स्टॉक और बैंक अकाउंट खुलवाने जैसे काम नहीं कर पाएंगे।


कार्ड डिएक्टिवेट (Aadhaar Pan Link Last Date) होने के बाद अगर इसका इस्तेमाल करते हैं तो उसपर जुर्माना भी लगाए जाने का प्रावधान है लिहाजा 31 मार्च 2023 तक आप 1000 रुपये का फाइन देकर अपने पौन को आधार से लिंक करा सकते हैं। आपको बता दें कि केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 30 जून 2022 के बाद से पैन से आधार को लिंक करने के लिए 1000 रुपये का लेट फाइन तय किया है। बगैर लेट फाइन दिए आप पैन को आधार से लिंक नहीं करा पाएंगे।