Bank Holidays : अप्रैल में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, नोट कर लें तारीख, जल्द निपटा लें अपना जरूरी काम..नहीं तो होंगे परेशान

हाइलाइट्स
Bank Holidays : अप्रैल माह की शुरुआत होते ही अब नये फाइनेंशियल ईयर का आगाज हो गया है। फाइनेंशियल ईयर के पहले माह में ही बैंक में कई छुट्टियां (Bank Holidays) होने से ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अप्रैल महीने में अलग-अलग राज्यों में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे लिहाजा जल्द से जल्द अपना काम निपटा लें।
इस दिन बैंक रहेंगे बंद
फाइनेंशियल ईयर के पहले माह में अलग-अलग प्रांतों में 1, 3, 4, 5, 7, 14, 15, 18, 21 अप्रैल को बैंकों में कामकाज (Bank Holidays) नहीं होगा। इसके साथ ही 2, 9, 16, 23, और 30 अप्रैल को संडे है लिहाजा ये वर्किंग -डे नहीं है और वीकली होली-डे रहता है। इससे स्पष्ट होता है कि इस दिन बैंक पूरी तरह से बंद (Bank Holidays) रहेंगे।

बैंक बंदी की तारीख कर लें नोट
इसके साथ ही 8 और 22 अप्रैल को माह का दूसरा और चौथा शनिवार है इसलिए इस दिन भी बैंक बंद (Bank Holidays) रहते हैं। गौरतलब है कि अप्रैल माह में कई त्योहार है लिहाजा पर्व की वजह से कई बैंक बंद रहेंगे। आगामी 3 और 4 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर भी बैंक क्लोज रहेंगे। 5 अप्रैल को जगजीवन राम जयंती है लिहाजा इसदिन बैंक बंद रहेंगे।


जानिए क्या है वजह?
साथ ही 7 अप्रैल को गुड-फ्राइडे और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, संक्रांति, बिसू महोत्सव की वजह से बैंकों की बंदी (Bank Holidays) रहेगी। वहीं, अप्रैल माह के आखिरी 15 दिन में विशु, बंगाली नववर्ष दिवस, शब-एल-कर्दर, ईद-उल-फितर(रमजान/ईद) की वदह से बैंक बंद रहेंगे।