Flight Emergency Landing : इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 137 यात्री थे विमान में सवार

हाइलाइट्स
Flight Emergency Landing : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (Flight Emergency Landing) करायी गयी है। बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में कुल 137 यात्री सवार थे।
इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
जानकारी के मुताबिक वाराणसी से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E897 की हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग (Flight Emergency Landing) करायी गयी है। इस विमान में कुल 137 यात्री सवार थे। ये फ्लाइट सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई थी लेकिन फ्लाइट में तकनीकी खराबी के बाद विमान को शमशाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
ये भी पढ़ें : Jija sali pyar : जीजा से शादी करने की जिद पर अड़ी साली, रेलवे स्टेशन पर घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा



मची अफरा-तफरी
DGCAके मुताबिक फ्लाइट (Flight Emergency Landing) में मौजूद कुल 137 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि फिलहाल विमान में क्या खराबी आयी है, इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई है। सभी यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने की बात कही जा रही है।