Nitish Cabinet Meeting : नीतीश कैबिनेट की बैठक में 6 एजेंडों पर लगी मुहर, 3 लाख शिक्षकों की होगी बहाली, लिया बड़ा फैसला

हाइलाइट्स
Nitish Cabinet Meeting : सोमवार को एकबार फिर नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet Meeting) की बड़ी बैठक हुई, जिसमें नीतीश सरकार ने जनता के हित में कई बड़े फैसले लिए और फिर इन फैसलों पर कैबिनेट ने मुहर भी लगा दी। नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 6 एजेंडों पर मुहर लगी।
नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला
नीतीश कैबिनेट की मीटिंग (Nitish Cabinet Meeting) में नई शिक्षक नियमावली को मंजूरी मिली है। इस नियमावली से प्रदेश में 3 लाख के करीब शिक्षक अभ्यर्थियों को भरपूर लाभ मिलेगा। 7वें चरम की शिक्षक नियमावली पर मुहर लगने के साथ ही कर्मियों के महंगाई भत्ते में भी इजाफा किया गया है।
ये भी पढ़ें : MS Dhoni : धोनी की पारखी नजर का कमाल, 10 साल पहले जडेजा के लिए कही थी बड़ी बात, आज हो गई सच, क्रिकेट पंडित हैरान

बढ़ गया महंगाई भत्ता
नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet Meeting) के फैसले पर कैबिनेट सचिव ने कहा कि शिक्षक बहाली की नई नियमावली पर मुहर लगी है। इसका नाम होगा – बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति स्थानांतरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त) नियमावली 2023 । इस नियमावली के तहत अब जो भी नियुक्ति सरकार टीचर्स की करेगी, वह अब राज्यकर्मी होंगे। ये एक बड़ा फैसला है। इसके साथ ही महंगाई भत्ता भी बढ़ गया है। बिहार में महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया गया है।

शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान
इसके साथ ही कैबिनेट सचिव ने ये भी कहा कि इससे पहले प्रदेश में पंचायत टीचर, पंचायत समिति शिक्षक, जिला परिषद के शिक्षक और नगर निकाय के स्थानीय निकाय के शिक्षक हुआ करते थे। अब जो भी नियुक्ति होगी, वह प्रदेश सरकार करेगी। राज्य सरकार नियुक्ति के लिए आयोग के जरिए एग्जाम लेगी। हो सकता है कि BPSC या कोई दूसरा आयोग हो। एग्जाम के जरिए ही अब नियुक्ति होगी।

वहीं, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि अब टीचर्स को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा। आकर्षक वेतन के साथ सभी सुविधाएं दी जाएंगी, जो नियोजित शिक्षक हैं, उन्हें BPSC के माध्यम से एक एग्जाम पास करना होगा, फिर वे भी नियमित शिक्षक हो जाएंगे।