Transfer-Posting in Bihar : बिहार में फिर बड़े पैमाने पर हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग, 64 अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

हाइलाइट्स
Transfer-Posting in Bihar : बिहार में ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer-Posting in Bihar) का सिलसिला लगातार जारी है। तबादलों की वजह से बिहार के प्रशासनिक गलियारे में खलबली मची हुई है। नीतीश सरकार ने बड़े पैमाने पर IAS-IPS के तबादले के बाद अब DSP रैंक के अफसर्स का ट्रांसफर किया है।
बड़े पैमाने पर तबादला
बिहार में ताबड़तोड़ ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer-Posting in Bihar) हो रही है। अब बड़े पैमाने पर SDO की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है। प्रदेश के 32 अनुमंडलों में नये अनुमंडल पदाधिकारी यानी SDO की पोस्टिंग की गई है। आप नीचे ट्रांसफर-पोस्टिंग की पूरी लिस्ट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Nitish Kumar : विपक्ष को गोलबंद करने में जुटे नीतीश कुमार, पटना से दिल्ली रवाना, PM मोदी को मात देने की बनायी ये रणनीति





सत्ता के गलियारे में चर्चा
हालांकि बिहार में ताबड़तोड़ हो रहे ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer-Posting in Bihar) पर ये चर्चा जोरों पर है कि बिहार सरकार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक्शन मोड में आ गयी है लिहाजा नये समीकरणों के मुताबिक नये अधिकारियों की पोस्टिंग की गई है।