Bomb Threat : स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, खाली कराया गया कैंपस

हाइलाइट्स
Bomb Threat : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Threat) मिली है। धमकी भरा ई-मेल मिलते ही स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है और तुरंत ही पूरे स्कूल को खाली करा लिया गया।
स्कूल को उड़ाने की धमकी
ये पूरा मामला देश की राजधानी दिल्ली के सादिक नगर की है, जहां डिफेंस थाना क्षेत्र के द इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Threat) मिली है। ई-मेल मिलते ही तुरंत स्कूल को खाली करा दिया गया और साथ ही बम स्क्वॉड को भी जानकारी दी गई है।
ये भी पढ़ें : आकांक्षा दुबे का वीडियो बनाकर किया जा रहा था ब्लैकमेल!, पुलिस गिरफ्त में समर सिंह ने भी किया चौंकाने वाला दावा

गहनता से की जा रही जांच
बताया जा रहा है कि ई-मेल सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर मिला, जिसके बाद तुरंत ही पुलिस को खबर की गई। फिलहाल बम निरोधक दस्ता (Bomb Threat) स्कूल में दाखिल हो चुकी है और तलाशी ले रही है। पूरे स्कूल की गहनता से जांच की जा रही है। छात्रों को उनके घर भेज दिया गया है।


पहले भी मिली थी धमकी
वहीं, स्कूल में बम (Bomb Threat) होने की सूचना के बाद भारी संख्या में स्कूल के बाहर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गये। गौरतलब है कि साल 2022 में भी स्कूल को उड़ाने की धमकी मिली थी।