Chennai Super Kings : चेन्नई सुपरकिंग्स पर लगेगा बैन!, धोनी के फैंस हैरान और परेशान
Chennai Super Kings : IPL 2023 की दमदार टीमों में शुमार महेन्द्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स पर बैन लगाने की मांग होने लगी है।

हाइलाइट्स
Chennai Super Kings : IPL 2023 की दमदार टीमों में शुमार महेन्द्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) पर बैन लगाने की मांग होने लगी है। सीएसके पर प्रतिबंध लगाने की मांग के बाद क्रिकेट फैंस हैरान और परेशान हैं।
CSK पर बैन लगाने की मांग
दरअसल, तमिलनाडु के एक विधायक ने सरकार से चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। PMK के विधायक एसपी वेंकटेश्वर ने तमिलनाडु सरकार से ये मांग की है। विधायक एसपी वेंकटेश्वर का कहना है कि सीएसके टीम में राज्य से कोई खिलाड़ी नहीं है, जबकि यहां कई प्रतिभाशाली प्लेयर हैं।
ये भी पढ़ें : World Cup 2023 : भारत के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने, सरेंडर करते हुए जतायी ये बड़ी इच्छा

वरिष्ठ विधायक एसपी वेंकटेश्वर का कहना है कि चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) फ्रेंचाइजी ने अपनी 27 सदस्यीय टीम में एक भी प्लेयर लोकल नहीं रखा है। सीएसके टीम यहां का नाम इस्तेमाल कर भारी राजस्व कमा रही है लेकिन स्थानीय प्लेयर्स को दरकिनार कर दिया गया है।


स्थानीय प्लेयर्स दरकिनार
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम : महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे, अंबाती रायुडू, आकाश सिंह, सुभ्रांश सेनापति, शेख रसीद, राज्यवर्धन हंगरगेकर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, महेश तीक्ष्णा, भगत वर्मा और निशांत सिंधु