Asad Ahmed Encounter : अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर, शूटर गुलाम भी ढेर, एक्शन में यूपी STF

हाइलाइट्स
Asad Ahmed Encounter : उमेश पाल मर्डर केस में फरार चल रहे अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed Encounter) का यूपी STF ने एनकाउंटर कर दिया है। असद अहमद के साथ ही शूटर गुलाम को भी यूपी एसटीएफ ने ढेर कर दिया है। उमेश पाल हत्याकांड के 48 दिन बाद यूपी एसटीएफ को ये सफलता मिली है।
यूपी एसटीएफ को मिली सफलता
यूपी STF की टीम ने झांसी जिले में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद (Asad Ahmed Encounter) और शूटर गुलाम को मार गिराया है। सड़क किनारे बाइक के साथ जमीन पर पड़े दोनों कुख्यात की तस्वीर भी अब सामने आ गयी है। गौरतलब है कि दोनों ही उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी थे और दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
ये भी पढ़ें : आकांक्षा दुबे का वीडियो बनाकर किया जा रहा था ब्लैकमेल!, पुलिस गिरफ्त में समर सिंह ने भी किया चौंकाने वाला दावा

12 जांबाजों की टीम ने दिया अंजाम
गौरतलब है कि दोनों आरोपियों के एनकाउंटर (Asad Ahmed Encounter) को अंजाम देने वालों की टीम का नेतृत्व DSP नवेंदु और DSP विमल कर रहे थे। इसके साथ ही 12 जांबाजों की एक पूरी टीम थी। बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी, जिसके बाद झांसी के पास दोनों को घेर लिया गया और फिर दोनों को सरेंडर करने के लिए कहा गया लेकिन दोनों द्वारा फायरिंग किए जाने के बाद एनकाउंटर किया गया।


विदेशी हथियार भी बरामद
पुलिस ने मौका-ए-वारदात से विदेशी हथियार भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है। आपको बता दें कि उमेश पाल मर्डरकेस में अतीक अहमद गैंग के दो शूटर अरबाज और उस्मान का पुलिस पहले ही एनकाउंटर कर चुकी है। जबकि कुछ अन्य फरार हैं।