Satyapal Malik : PM मोदी पर सत्यपाल मलिक के कई सनसनीखेज आरोप, पुलवामा अटैक को लेकर भी किया ये बड़ा दावा
Satyapal Malik : सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी पर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। सत्यपाल मलिक के इस खुलासे के बाद सियासी गलियारे में तूफान मच गया है।

हाइलाइट्स
Satyapal Malik : बिहार के पूर्व राज्यपाल और जम्मू-कश्मीर के केन्द्र शासित प्रदेश बनने से पहले आखिरी गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने सनसनीखेज खुलासा किया है। सत्यपाल मलिक के इस खुलासे के बाद सियासी गलियारे में तूफान मच गया है। पूर्व राज्यपाल (Satyapal Malik) ने अपने एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा निशाना साधा है।
पीएम मोदी पर कई सनसनीखेज आरोप
सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि पुलवामा अटैक के दौरान CRPF ने होम मिनिस्ट्री से विमान मांगे थे, जो नहीं दिए गये थे। इस संबंध में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया कि ये घटना हमारी गलती से हुई है तो उन्होंने कहा कि तुम चुप रहो।
ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi : राहुल गांधी से मिलते ही नीतीश ने पूछा ये मजेदार सवाल, पीछे खड़े तेजस्वी का हाथ पकड़कर किया साथ खड़ा

‘नहीं दिए गये एयरक्राफ्ट….’
बिहार के पूर्व गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने ये भी कहा कि CRPF ने उनलोगों को लाने और ले जाने के लिए एयरक्राफ्ट मांगा था क्योंकि इतना बड़ा काफिला कभी सड़क से नहीं जाता। गृह मंत्रालय से पूछा तो उन्होंने देने से मना कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मुझसे पूछते तो मैं एयरक्राफ्ट दे देता, कैसे भी दे देता। सिर्फ उन्हें 5 एयरक्राफ्ट की जरूरत थी।
सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने कहा कि जब ये बात पीएम मोदी को बतायी गयी कि ये हमारी गलती से हुआ है। अगर हम एयरक्राफ्ट दे देते तो ये नहीं होता तो उन्होंने मुझसे कहा कि तुम अभी चुप रहो।

‘PM को करप्शन से अधिक नफरत नहीं..’
इसके साथ ही सत्यपाल मलिक ने और भी गंभीर बातें कही हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को करप्शन से बहुत अधिक नफरत नहीं है। ये मैं सेफली कह सकता हूं। नरेन्द्र मोदी जी के बारे में मेरी ये राय नहीं है, जो सारी दुनिया की है। मैं जब भी उनसे मिला, ही इस वेरी इलइन्फॉर्म्ड पर्सन, उनको कोई जानकारी नहीं है, मस्त हैं अपने में।

कांग्रेस ने किया जोरदार हमला
फिलहाल सत्यपाल मलिक के इन गंभीर आरोपों के बाद अब देश की सियासत गरमाने लगी है। कांग्रेस ने केन्द्र और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि अब इन बातों को दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है लेकिन सच्चाई कभी दबेगी नहीं। ये बड़ा गंभीर मसला है।