Atiq Ahmed : अतीक अहमद और अशरफ के हमलावरों को लेकर बड़ा खुलासा, बड़ा डॉन बनने की थी चाहत, जानें कई और राज

हाइलाइट्स
Atiq Ahmed : माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ के सनसनीखेज मर्डर के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस मर्डरकेस की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। हालांकि इस बीच अतीक और अशरफ के हत्यारों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
बड़ा माफिया बनना चाहते हैं आरोपी
दरअसल, अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ का मर्डर करने वाले तीनों आरोपियों की हिस्ट्री क्राइम की रही है। बताया जा रहा है कि तीनों शूटर बड़ा माफिया बनना चाहते हैं लिहाजा उन्होंने इस बड़े कांड को अंजाम दिया है। हालांकि प्रयागराज पुलिस उनके इस बयान पर भरोसा नहीं कर रही है और लगातार पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें : Earthquake : भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, घरों से बाहर भागे लोग, दहशत में लोग

यहां के रहने वाले हैं आरोपी
जानकारी के मुताबिक अतीक (Atiq Ahmed) और अशरफ का मर्डर करने वालों में एक का नाम लवलेश है, जो उत्तरप्रदेश के बांदा का रहने वाला है। वहीं, दूसरा शख्स अरुण मौर्य है, जो हमीरपुर का निवासी है। वहीं, तीसरा आरोपी सनी कासगंज का रहने वाला है। फिलहाल इंवेस्टिगेशन में ये बात साफ हो गई है कि तीनों को मोटिव एक था और वे मर्डर के मकसद से ही प्रयागराज आए थे।


हो सकती है FIR दर्ज
इस बीच ये भी खबर आ रही है कि अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ के मर्डर के बाद फैमिली की तरफ से FIR दर्ज करवायी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की ओर से रिपोर्ट दर्ज करायी जा सकती है।