Earthquake : भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, घरों से बाहर भागे लोग, दहशत में लोग

हाइलाइट्स
Earthquake : भूकंप (Earthquake) के तेज झटके एकबार फिर महसूस किए गये हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोग अबतक दहशत में हैं।
भूकंप के झटकों से हिली धरती
दरअसल, तुर्की और सीरिया में आए भूकंप (Earthquake) के तेज झटकों के बाद भारत के भी कई राज्यों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किेए जा रहे हैं। पूर्वोत्तर भारत के राज्य मणिपुर के नोनी में भूकंप के झटके महससू किेए गये हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं।
ये भी पढ़ें : Prashant Kishor : बिहार में PK बिगाड़ेंगे मोदी-नीतीश का खेल, लोकसभा चुनाव में इस सीट से उतारेंगे उम्मीदवार!

दहशत में स्थानीय लोग
भूकंप (Earthquake) के झटकों के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आयी है। इससे पहले शुक्रवार को भी त्रिपुरा में भूकंप के झटके महसूस किए गये थे। त्रिपुरा में आए भूकंप के बाद से ही नॉर्थ-ईस्ट के लोगों में दहशत व्याप्त था।
गौरतलब है कि इससे पहले बिहार, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली में भी भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गये थे। देश में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों को वैज्ञानिकों ने किसी बड़े खतरे की आशंका जतायी है।

कैसे आता है भूकंप?
विशेषज्ञों की माने तो भूकंप ((Earthquake)के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकराना है। दरअसल, पृथ्वी के अंदर 7 प्लेटें होती है, जो लगातार घूमती रहती है लेकिन जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बनता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं।

सतह के कोने मुड़ जाने के बाद वहां प्रेशर बनता है और प्लेट्स टूटने लगती है। इनके टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती हैं, जिसकी वजह से धरती हिलने लगती है। इसे ही भूकंप कहा जाता है।