बिहार

Heat Wave : बिहार के इन 25 जिलों में हीटवेब का अलर्ट, अगले 24 घंटे भारी, देख लें लिस्ट…कहीं आपका जिला तो शामिल नहीं

Heat Wave : बिहार में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे बिहार के लिए भारी हैं लिहाजा लोगों को अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है।

Heat Wave : बिहार में मौसम (Heat Wave) का मिजाज तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे बिहार के लिए भारी हैं लिहाजा लोगों को अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है।

25 जिलों के लिए येलो अलर्ट

बिहार के 25 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अप्रैल महीने में ही समूचा बिहार लू (Heat Wave) की चपेट में आता दिख रहा है। वहीं, अगले 24 घंटे में बिहार के 25 जिलों में लू चलने की पूरी संभावना है लिहाजा लोग घरों से धूप में न निकले। इस दौरान बच्चों को अधिक खतरा है।

ये भी पढ़ें : अतीक अहमद और अशरफ के हमलावरों को लेकर बड़ा खुलासा, बड़ा डॉन बनने की थी चाहत, जानें कई और राज

Heat Wave

इन जिलों में हीट वेब की आशंका

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर, जहानाबाद, मुंगेर, जमुई, बांका और खगड़िया में हीट वेब (Heat Wave) का प्रभाव अधिक रहेगा लिहाजा लोग अधिक से अधिक सतर्क रहें।

HEAT WAVE

मुजफ्फरपुर में रिकॉर्डतोड़ गर्मी

बिहार के मुजफ्फरपुर में अप्रैल महीने में ही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी (Heat Wave) पड़ रही है। यहां 16 अप्रैल को मैक्सिमम टेंपरेचर पिछले 12 साल में सर्वाधिक रहा। रविवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गर्मी का आलम ये है कि सुबह 11 बजे तक ही लू की स्थिति बन जा रही है।

HEAT WAVE

हीटवेब से बचाव के उपाय

लू से बचने के लिए हर शख्स को ये निम्नलिखित उपाय जरूर करने चाहिए ताकि तबीयत न बिगड़ सके।

  • धूप और गर्म हवाओं में निकलने से बचें।
  • घर से बाहर निकलते वक्त नींबू-पानी या इलेक्ट्रॉल पीकर निकलें।
  • शरीर में फ्लूइड की मात्रा को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक तरल पदार्थ लें। जैसे – पानी, नारियल पानी, जूस।
  • सोडा, कोल्ड ड्रिंक, कॉफी, चाय से दूरी बना लें।
  • धूप में निकलने से पहले सूती कपड़े पहने और पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
  • धूप से बचाव के लिए छाते का प्रयोग करें या फिर सिर पर गमछा और टोपी का इस्तेमाल करें।
  • पानी की बोतल साथ लेकर चलें और थोड़ी-थोड़ी देर पर पानी पीते रहें।
  • कभी भी भूखे पेट धूप में न जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button