क्राइम

Atiq Ahmad Lifestyle : अतीक अहमद इन चीजों का था बेहद शौकीन, जानकर उड़ जाएंगे होश, ऐसी थी माफिया की लाइफस्टाइल

Atiq Ahmad Lifestyle : अतीक अहमद की लाइफस्टाइल जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा। वो खाने-पीने के साथ-साथ मुजरे का भी शौकीन था।

Atiq Ahmad : यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmad Lifestyle) और उसके छोटे भाई अशरफ के मर्डर के बाद पूरे भारत की सियासत गरमा गई है। कानून-व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जाने लगे हैं। हालांकि, इस बीच माफिया अतीक अहमद की लाइफस्टाइल को लेकर कई तरह की बातें छन कर आने लगी हैं, जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

इन चीजों का शौकीन था अतीक

जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद (Atiq Ahmad Lifestyle) की लाफफस्टाइल राजा की तरह की थी। वह आधुनिक हथियारों के साथ-साथ खाने-पीने का बेहद शौकीन था। साथ ही उसे मुजरा देखना काफी पसंद था। आए दिन उसके लिए महफिल सजती थी। वह लग्जरी यानी महंगी गाड़ियों का बेहद शौकीन था। उसके पास मारुति जिप्सी, महिंद्रा जीप, मित्शुबिशी पजेरो, टोयेटा लैंडक्रूजर, हमर, मर्सिडीज जैसी कई महंगी गाड़ियां थी।

ये भी पढ़ें : अतीक के मर्डर की खबर सुन दहाड़ मारकर रोने लगा बेटा, कहा : हाय अल्लाह…अब्बू-चच्चा के मार डालेन

Atiq Ahmad lifestyle

चुनाव में जमकर की थी शोबाजी

बताया जाता है कि 8 करोड़ की लागत वाली अमेरिकन कंपनी की वो हमर कार भी थी, जिसका प्रदर्शन उसने साल 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान कानपुर में किया था। बगैर नंबर की ये कार कई हफ्तों तक यूपी के सियासी गलियारे में सुर्खियों में बनी हुई थी।

Atiq Ahmad lifestyle

सेवा में लगे रहते थे सेवादार कैदी!

इसके अलावा उसे (Atiq Ahmad Lifestyle) मटन खाना बेहद पसंद था। बताया जाता है कि जेल के अंदर भी अलग से लकड़ी के चूल्हे पर उसके पसंद का खाना पकाया जाता था। इसके साथ ही बाहर के होटल से भी उसके लिए खाना मंगाया जाता था। हालांकि उसे लकड़ी के चूल्हे पर बना खाना बेहद पसंद था। सूत्रों के मुताबिक जेल के अंदर भी उसकी सेवा के लिए 4 सेवादार कैदी भी मौजूद रहते थे। जो हमेशा तेल-मालिश करते थे और पसंद का खाना भी खिलाते थे।

Atiq Ahmad lifestyle

5 हजार करोड़ की संपत्ति का था मालिक

बताया जाता है कि अतीक अहमद (Atiq Ahmad Lifestyle) की फैमिली के पास 5 हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति है। साल 2019 के लोकसभा इलेक्शन में अतीक अहमद ने अपनी संपत्ति की घोषणा की थी, जिसके मुताबिक उसके पास 25,50,20,529 रुपये की संपत्ति और जीरो देनदारियां थी।

हालांकि बाद में यूपी पुलिस ने अतीक (Atiq Ahmad Lifestyle) और उसकी फैमिली की 11,684 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली थी। साथ ही पत्नी शाइस्ता परवीन की संपत्तियों को भी जब्त कर लिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button