Dirty Message Display : पटना जंक्शन पर पॉर्न वीडियो के बाद अब यहां चला ‘डर्टी मैसेज’, शर्म से झुक गई लोगों की आंखें

हाइलाइट्स
Dirty Message Display : बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर ‘ब्लू फिल्म’ चलने का मामला बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ था लेकिन अब एक और शर्मनाक वाकये (Dirty Message Display) ने लोगों को सवाल खड़े करने पर मजबूर कर दिया है कि आखिरकार ये सब क्या जानबूझकर किया जा रहा है।
बीच चौक पर चलने लगा ‘डर्टी मैसेज’
दरअसल, पटना रेलवे स्टेशन के बाद अब भागलपुर (Dirty Message Display) में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बीच गोलंबर पर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के ऊपर लगे LED स्क्रीन पर ‘डर्टी मैसेज’ चलने लगे। इसमें लिखा था – कॉल गर्ल के लिए इस नंबर पर संपर्क करें।
ये भी पढ़ें : पटना जंक्शन पर अचानक से चलने लगी ‘ब्लू’ फिल्म, यात्रियों की शर्म के मारे झुक गई आंखें

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
फिलहाल इस घटना (Dirty Message Display) का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि रोजाना की तरह मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। इसी बीच देर शाम को भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के ऊपर लगे LED स्क्रीन पर अपशब्द लिखकर आने लगे। तभी लोगों की नजर पड़ी और सभी हैरान रह गये।
ये भी पढ़ें : पटना जंक्शन पर अचानक चलने लगी ‘ब्लू’ फिल्म तो इस पॉर्न स्टार ने लिए खूब मजे

तहकीकात में जुटी पुलिस
इस बात की शिकायत तुरंत वहां मौजूद लोगों ने चौक पर खड़े पुलिसकर्मियों को दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया और फिर आनन-फानन में तुरंत स्क्रीन (Dirty Message Display) को बंद कराया गया। बाद में इस घटना की सूचना जिले के डीएम को दी गई, जिसके बाद आला अफसर भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। फिलहाल स्क्रीन को जब्त कर लिया गया है।

पटना जंक्शन पर भी हुई थी शर्मनाक घटना
गौरतलब है कि पिछले महीने ही पटना जंक्शन पर लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक से ब्लू फिल्म चलने लगी थी, जिसके बाद हंगामा मच गया था। इस घटना के बाद कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। रेलवे ने कंपनी को ब्लैक लिस्टेट कर जुर्माना लगा दिया था।