Loot In Bihar : बिहार में दिनदहाड़े 16 लाख की लूट, कैश समेत लाखों का सोना भी लेकर अपराधी फरार
बैंक खुलते ही कामकाज शुरू हुआ, तभी 5 की संख्या में अपराधी बैंक के अंदर दाखिल हुए और सभी कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया।

हाइलाइट्स
Loot In Bihar : बिहार में लुटेरों ने एकबार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए लूट (Loot In Bihar) की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बेखौफ अपराधियों ने भारतीय स्टेट बैंक में दिनदहाड़े 16 लाख रुपये लूट लिए हैं। साथ ही लाखों का सोना भी लेकर फरार हो गये हैं।
हथियार का भय दिखाकर लूट
लूट की ये बड़ी वारदात (Loot In Bihar) जमुई के SBI की चकाई शाखा का है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को बैंक खुलते ही कामकाज शुरू हुआ, तभी 5 की संख्या में अपराधी बैंक के अंदर दाखिल हुए और सभी कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। इस दौरान लूटपाट का विरोध करने पर कई कर्मियों को पीटा और फिर 16 लाख रुपये के साथ बैंक से सोना – चांदी भी लेकर फरार हो गये।
ये भी पढ़ें : अतीक अहमद इन चीजों का था बेहद शौकीन, जानकर उड़ जाएंगे होश, ऐसी थी माफिया की लाइफस्टाइल

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
बताया जा रहा है कि भारतीय स्टेट बैंक की ये शाखा चकाई थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है लेकिन फिर भी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। हालांकि घटना (Loot In Bihar) की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।

पुलिस बैंक के आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाल रही है और अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई है। फिलहाल दिनदहाड़े लूट (Loot In Bihar) की इस बड़ी वारदात के बाद अब प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।