क्राइम

Patna me lagi Aag : पटना के तेल गोदाम में भड़की आग, धधक रही लपटों को देख सहमे लोग, मची अफरा-तफरी

आग की लपटें इतनी तेज हैं कि बगल के एक गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया है। पूरा गोदाम धू-धू कर जलने लगा।

Patna me lagi Aag : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक तेल गोदाम में भीषण अगलगी (Patna me lagi Aag) की घटना हुई है। फिलहाल आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

इस इलाके की है घटना

अगलगी (Patna me lagi Aag) की ये बड़ी घटना पटना के मंगल तालाब के पास के इलाके में हुई है, जहां रिफाइंड तेल के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेजी से उठ रही हैं कि आसपास के लोग सिहर गये हैं। बताया जा रहा है कि इस इलाके में काफी तंग गलियां हैं, जिसकी वजह से दमकल कर्मियों को पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें : Heat Wave : बिहार के इन 25 जिलों में हीटवेब का अलर्ट, अगले 24 घंटे भारी, देख लें लिस्ट…कहीं आपका जिला तो शामिल नहीं

 Patna me lagi Aag
Patna me lagi Aag
 Patna me lagi Aag

पूरे इलाके में मची अफरा-तफरी

फिलहाल इस घटना (Patna me lagi Aag) के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अगलगी (Patna me lagi Aag) की ये घटना सुबह करीब 5 बजे हुई और देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया। ये एक ट्रांसपोर्ट कंपनी की बिल्डिंग है, जहां रिफाइंड तेल के अलावा कई और सामान भी रखे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button