Amritpal wife arrest : हिरासत में ली गई अमृतपाल की पत्नी, लंदन भागने की फिराक में थी किरणदीप, गिरफ्त में आयी ऐसे

हाइलाइट्स
Amritpal wife arrest : पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को हिरासत (Amritpal wife arrest ) में ले लिया है। पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई अमृतसर हवाईअड्डे पर की है।
हिरासत में ली गई अमृतपाल की पत्नी
जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर (Amritpal wife arrest) लंदन भागने की फिराक में थी। उसे एयरपोर्ट पर चेक-इन करते वक्त रोका गया और फिर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि किरणदीप कौर 11 बजकर 40 मिनट पर अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची और फिर 1 बजे की फ्लाइट पकड़कर लंदन भागने की फिराक में थी।
ये भी पढ़ें : Atiq Ahmad Lifestyle : अतीक अहमद इन चीजों का था बेहद शौकीन, जानकर उड़ जाएंगे होश, ऐसी थी माफिया की लाइफस्टाइल

इमिग्रेशन के दौरान रोका गया
हालांकि इमिग्रेशन के दौरान लिस्ट में उसका नाम (Amritpal wife arrest ) देखकर रोक लिया गया और फिर पूछताछ शुरू कर दी। गौरतलब है कि पिछले साल ही अमृतपाल सिंह की किरणदीप कौर की शादी हुई थी। आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस 18 मार्च से ही लगातार तलाश कर रही है।


वहीं, किरणदीप कौर की बात करें तो वो ऑनलाइन ही किसी संस्था के लिए काम करती है और उसका परिवार मूलरूप से जालंधर का रहने वाला है। हालांकि बाद में उसका पूरा परिवार लंदन में बस गया था।