राष्ट्रीय

Shinde Govt : 20 दिनों में गिर जाएगी शिंदे सरकार, महाराष्ट्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू, मची खलबली

Shinde Govt : महाराष्ट्र की सियासत में एकबार फिर खलबली मच गई है। कहा जा रहा है कि अगले 15 से 20 दिनों में महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार (Shinde Govt) गिर जाएगी। सिर्फ और सिर्फ तारीख का एलान होना बाकी है।

“जल्द गिर जाएगी शिंदे सरकार”

दरअसल, महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदेदेवेंद्र फडणवीस सरकार (Shinde Govt) पर शिवसेना (उद्धव गुट) की तरफ से बड़ा दावा किया गया है। शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने बड़ा दावा किया है और कहा है कि महाराष्ट्र में अगले 15-20 दिनों में शिंदे-फडणवीस सरकार गिर जाएगी। इस सरकार (Shinde Govt) का डेथ वारंट जारी हो चुका है। सिर्फ तारीख़ का एलान होना शेष है।

ये भी पढ़ें : सम्राट चौधरी के बयान पर बौखलाए नीतीश, कहा : बोलिए न करा दें….जहां चाहें मिट्टी में मिला दें

Shinde Govt

“सरकार की उल्टी गिनती शुरू”

संजय राउत ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि फरवरी में शिंदे सरकार (Shinde Govt) गिर जाएगी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्णय में देरी की वजह से सरकार की लाइफलाइन बढ़ गई लेकिन अब नहीं। अब इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और जल्द ही इस सरकार का पतन होगा।

Shinde Govt

गौरतलब है कि पिछले साल महाराष्ट्र की सियासत में काफी उथल-पुथल देखने को मिला था, जब शिवसेना की एकनाथ शिंदे (Shinde Govt) गुट ने बगावत कर दी और बीजेपी के समर्थन से सरकार बना ली। इस तरह महाराष्ट्र में उद्धव सरकार गिर गई थी। शिंदे-बीजेपी की सरकार बनने के बाद उद्धव गुट के कई नेता शिंदे गुट में शामिल हो चुके हैं।

Shinde Govt

असली पहचान को लेकर हुई लड़ाई

महाराष्ट्र में शिंदे सरकार (Shinde Govt) बनने के बाद असली शिवसेना की पहचान के लिए एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे आमने-सामने आ गये थे। दोनों गुट लगातार दावे ठोक रहे थे। चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम और शिवसेना का चिह्न तीर-कमान सौंप दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button