Parkash Singh Badal : पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन, सियासी गलियारे में शोक की लहर, पीएम ने जताया दुख

HIGHLIGHTS
Parkash Singh Badal : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ राजनेता प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) अब नहीं रहे। उन्होंने मंगलवार की रात करीब 8 बजकर 28 मिनट पर अंतिम सांस ली। वे 95 साल के थे।
नहीं रहे सियासत के पुरोधा
जानकारी के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता (Parkash Singh Badal) को सांस लेने में परेशानी होने के बाद मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उन्हें ICU में रखा गया था लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो सका और मंगलवार को उनका निधन हो गया। उनके निधन के बाद सियासी गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है।
ये भी पढ़ें : चंद्रबाबू नायडू जैसी होगी नीतीश की दुर्गति, प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को फिर चेताया

निकलेगी अंतिम यात्रा
आपको बता दें कि प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) की अंतिम यात्रा बुधवार की सुबह मोहाली से बठिंडा तक निकाली जाएगी। उनके निधन के बाद सियासी नेताओं के साथ-साथ उनके समर्थक भी गमजदा हैं। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है।

पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि श्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ। वे भारतीय राजनीति की एक महान हस्ती थे और एक उल्लेखनीय राजनेता थे, जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया। उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक परिश्रम किया और कठिन वक्त में प्रदेश को सहारा दिया।

सियासी गलियारे में शोक की लहर
इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर दुख जताया है।