राष्ट्रीय

Girlfriend absconded : ब्वॉयफ्रेंड के पिता के साथ गर्लफ्रेंड फरार, मचा बवाल, बोली प्रेमिका – रहना है इसके साथ

Girlfriend absconded : एक शख्स की गर्लफ्रेंड को उसके पिता से ही प्यार हो गया और वो फरार हो गई। इसा मामले के सामने आने के बाद चहुंओर चर्चा है।

Girlfriend absconded : एक शख्स की गर्लफ्रेंड को उसके पिता से ही प्यार हो गया और वो फरार (Girlfriend absconded) हो गई। ये हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर में सामने आया है, जहां एक शख्स की प्रेमिका को प्रेमी के पिता से प्यार हो जाता है और वह उसके साथ फरार हो जाती है।

ब्वॉयफ्रेंड के पिता के साथ गर्लफ्रेंड फरार

ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर के चकेरी इलाके का है, जहां कमलेश अपने 20 साल के बेटे के साथ औरैया से कानपुर काम की तलाश में आया था। कमलेश का बेटा कानपुर में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। काम के दौरान ही उसे 20 साल की लड़की (Girlfriend absconded) से प्रेम हो गया। फिर दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ।

ये भी पढ़ें : स्कूल में बम होने की खबर के बाद मचा हड़कंप, खाली कराया गया स्कूल, सर्च ऑपरेशन जारी

Girlfriend absconded

ऐसे प्यार चढ़ा परवान

बताया जाता है कि मिलने-जुलने के क्रम में लड़की अक्सर प्रेमी के घर आया-जाया करती थी। इस दौरान अगर प्रेमी घर पर नहीं मिलता तो अक्सर उसकी बातें लवर के पिता कमलेश से होती थी। धीरे-धीरे दोनों की बातचीत प्यार में बदल गई। फिर क्या था, दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि कमलेश और उसके बेटे की गर्लफ्रेंड एकदिन मौका पाकर फरार (Girlfriend absconded) हो गये।

Girlfriend absconded

घरवालों को नहीं हुआ शक

कमलेश और उसके बेटे की गर्लफ्रेंड के फरार (Girlfriend absconded) होने पर लड़की के घरवालों को कोई शक नहीं हुआ क्योंकि कमलेश का बेटा घर पर ही था। इसके बाद लड़की के परिजनों ने किडनैपिंग का केस दर्ज कराया। इस दौरान पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग रहा था कि आखिर कमलेश के बेटे की गर्लफ्रेंड कहां गई।

कमलेश के बेटे ने बताया…

बाद में जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लड़की का कमलेश के बेटे से अक्सर मिलना-जुलना था। इसके बाद पुलिस ने कमलेश के बेटे से सख्ती से पूछताछ की तो बेटे ने बताया कि मेरी गर्लफ्रेंड मेरे पिता के साथ फरार हो गई है। उसे सब पता था लेकिन लोकलाज की वजह से कुछ बोल नहीं पा रहा था। इसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की तो पता चला कि कमलेश लड़की के साथ दिल्ली में रहता है और एक फैक्ट्री में काम करता है।

Girlfriend absconded

लड़की बोली – रहूंगी इनके साथ

इसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। इसके बाद कमलेश को चकेरी थाना लाया गया और फिर लड़की का मेडिकल कराया गया, बयान दर्ज हुए। इस पूरे मामले पर थानेदार का कहना है कि लड़की कमलेश के साथ ही रहना चाहती है। दोनों बालिग हैं लिहाजा दोनों के बयान के आधार पर ही कार्रवाई होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button