राष्ट्रीय

Modi Cabinet : मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, देशभर में खुलेंगे 157 नर्सिंग कॉलेज, लिए कई और बड़े निर्णय

Modi Cabinet : बुधवार को केन्द्र की मोदी कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इस मीटिंग में विकसित भारत को लेकर गहन चर्चा हुई और जनहित में बड़ा फैसला लिया गया।

Modi Cabinet : बुधवार को केन्द्र की मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) की अहम बैठक हुई। इस मीटिंग में विकसित भारत को लेकर गहन चर्चा हुई। इस दौरान मोदी कैबिनेट जनहित में बड़ा फैसला लिया। कैबिनेट ने देश में 157 नये सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोलने का अहम फैसला लिया है। एक नर्सिंग कॉलेज में करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला

इस संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने अहम जानकारी दी और बताया कि मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) ने 157 नये सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोलने का फैसला लिया है। इसके साथ ही जहां मेडिकल कॉलेज हैं, वहां 10 करोड़ की लागत से नर्सिंग कॉलेज खोला जाएगा।

ये भी पढ़ें : Chattisgarh Naxal Attack : लाल आतंक का कहर, नक्सली हमले में 11 जवान शहीद, जीप के उड़े परखच्चे

MODI CABINET

स्वास्थ्य मंत्री ने दी ये जानकारी

उन्होंने कहा कि देश में 1 लाख 6 हजार MBBS की सीटें हैं और BSC नर्सिंग 1 लाख 18 हजार है। फिलहाल नर्सिंग कॉलेज खोलने को लेकर 1570 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी बताया कि मेडिकल डिवाइस पॉलिसी को कैबिनेट (Modi Cabinet) की मंजूरी मिल गई है। इस पॉलिसी के तहत सभी मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री को आगे बढ़ाएंगे।

modi cabinet
Modi Cabinet

मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री को मिलेगा बढ़ावा

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि व्यापक सिस्टम के तहत मेडिकल डिवाइस बनाया जाएगा ताकि विश्व में मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री को बढ़ावा दे सकें। उन्होंने कहा कि देश के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स के अलावा ही विश्व के अस्पतालों में बीएससी नर्सिंग की मांग है, जिसे देखते हुए मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) ने नर्सिंग कॉलेज खोलने का फैसला लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button