Atiq Ahmed : अतीक अहमद मर्डर मिस्ट्री में बड़ा खुलासा, पुलिस का दावा – माफिया ने रची थी ये बड़ी साजिश, गड्डू मुस्लिम को दी थी जिम्मेदारी
Atiq Ahmed : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ मर्डरकेस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

Highlights
Atiq Ahmed : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ मर्डरकेस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि अतीक अहमद ने पुलिस हिरासत में खुद पर हमले की साजिश रची थी।
अतीक अहमद का प्लान हुआ फेल
पुलिस की माने तो अतीक अहमद (Atiq Ahmed) खुद पर फायरिंग और हमला करा कर अपनी सुरक्षा को और पुख्ता करना चाहता था। उसे लगा कि हमले के ड्रामे के बाद पुलिस चौकन्नी हो जाएगी और फिर कोई उसे मार नहीं पाएगा और न ही पुलिस एनकाउंटर कर पाएगी। पुलिस के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम को अतीक अहमद ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी।
ये भी पढ़ें : अतीक अहमद मर्डरकेस में SIT के हाथ लगी बड़ी डिटेल, वारदात से पहले आखिर शूटर्स ने किसे किया था कॉल?

इनसे किया गया संपर्क
बताया जा रहा है कि इस हमले की साजिश को अंजाम देने के लिए गुड्डू मुस्लिम ने पूर्वांचल के कई बड़े शूटर्स से संपर्क साधा था। कहा जा रहा है कि साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जाने के दौरान रास्ते में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) पर दिखावटी हमला करने की साजिश थी या फिर प्रयागराज में ही हमला किया जाए, ऐसी साजिश थी।
इस हमले में अतीक अहमद को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना था ताकि लोगों के बीच ये संदेश जाए कि विरोधियों ने अतीक अहमद पर हमला किया है लिहाजा अतीक अहमद की सेफ्टी का ख्याल रखा जाए। हालांकि साबरमती से प्रयागराज लाए जाते वक्त पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी थी लिहाजा बीच रास्ते में दिखावटी हमले की साजिश को रद्द करना पड़ा।
ये भी पढ़ें : अतीक अहमद इन चीजों का था बेहद शौकीन, जानकर उड़ जाएंगे होश, ऐसी थी माफिया की लाइफस्टाइल

पुलिस के मुताबिक इस साजिश को अंजाम देने के लिए पूर्वांचल से कुछ शूटर्स प्रयागराज आए थे। फिलहाल जांच एजेंसियां ये पता लगाने की कोशिश में जुटी हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं कि अतीक अहमद गिरोह के किसी गुर्गे ने ही हमले के ड्रामे को अंजाम देने की बजाए उसे निपटाने की सुपारी दे दी हो और अतीक अहमद को डबल क्रॉस कर दिया हो।

आखिर क्यों किया सरेंडर
फिलहाल जांच कर रही पुलिस को शक है कि आखिर क्यों तीनों शूटर्स ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ को मारने के बाद खुद को सरेंडर कर दिया था। आपको बता दें कि अतीक अहमद के मर्डर के कुछ मिनट पहले का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जीप से उतरते वक्त अतीक अहमद कुछ सेकेंड के लिए ठहरा था। उस वक्त उसकी नजर अस्पताल की तरफ थी और वो सिर हिलाकर किसी को कुछ इशारा किया था और फिर गाड़ी से नीचे उतरा।
इसके बाद जब वह अस्पताल पहुंचा तो उसपर लवलेश तिवारी समेत तीनों शूटर्स ने हमला कर दिया और फिर अतीक अहमद और अशरफ को मौत की नींद सुला दिया।