Atiq Ahmed : अतीक अहमद मर्डरकेस में SIT के हाथ लगी बड़ी डिटेल, वारदात से पहले आखिर शूटर्स ने किसे किया था कॉल?

HIGHLIGHTS
Atiq Ahmed : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए अतीक अहमद (Atiq Ahmed ) और उसके छोटे भाई अशरफ मर्डरकेस में SIT को बड़ी डिटेल हाथ लगी है, जिसके जरिए माफिया ब्रदर्स की हत्या मामले में बहुत बड़ा खुलासा हो सकता है।
SIT के हाथ लगी बड़ी जानकारी
जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद (Atiq Ahmed ) और अशरफ का मर्डर करने वाले शूटर्स को लेकर SIT लगातार जांच कर रही है। इसी क्रम में SIT के हाथ 4 मोबाइल नंबर्स का पता चला है। इनमें शूटर लववेश तिवारी और शूटर अरुण मौर्य का मोबाइल नंबर शामिल है। इन मोबाइल नंबर्स की कॉल डिटेल SIT को मिल गई है।
ये भी पढ़ें : आनंद मोहन की रिहाई पर खुलकर बोले पप्पू यादव, जी. कृष्णैया की पत्नी से कही ये बात

सीडीआर से खुलेगा राज
फिलहाल पुलिस अब CDR के जरिए ये पता लगाने में जुटी है कि अतीक अहमद (Atiq Ahmed ) और अशरफ को मौत की नींद सुलाने से पहले शूटर्स ने किससे और कितनी बार बातें की थी। कहा जा रहा है कि बांदा निवासी शूटर लवलेश तिवारी ने मर्डर से ठीक पहले आखिरी कॉल अपने भतीजे को की थी। इसके बाद उसने मोबाइल और सिम तोड़कर फेंक दिया था।

यहां तोड़ा था मोबाइल और सिम!
वहीं, दूसरा शूटर अरुण मौर्य ने मोबाइल और सिम को यूपी के नोएडा में ही तोड़ दिया था। बड़ी बात ये है कि SIT ने इस पूरे मामले में 24 अन्य लोगों को नोटिस जारी किया है। इनमें पुलिसकर्मी के साथ-साथ मीडियाकर्मी और पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर भी शामिल हैं।

फर्जी एड्रेस वाला आधार बरामद
फिलहाल ये बातें भी सामने आ रही है कि SIT को शूटर्स के पास से आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं, जो फर्जी था। इसमें नाम तो सही था लेकिन एड्रेस पूरी तरह से गलत था। इनमें तीनों का पता चित्रकूट लिखा हुआ है। SIT को CDR से कुछ ऐसे नंबर्स मिले हैं, जिसके जरिए कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।
गौरतलब है कि प्रयागराज में 15 अप्रैल को अतीक अहमद (Atiq Ahmed ) और उसके छोटे भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान तीन शूटर्स को गिरफ्तार किया गया था, जिन्होंने पत्रकार बनकर पूरी वारदात को अंजाम दिया था।