बिहार

Aristo MD in Jehanabad : अरिस्टो फार्मा के MD का बड़ा एलान, 100 गांवों को बनाएंगे आदर्श, बच्चों में बांटे बैग और स्पोर्ट्स किट

Aristo MD in Jehanabad : जहानाबाद सदर प्रखंड के कल्पा खुर्द गांव में शनिवार को उत्सव-सा माहौल दिखा। दरअसल, कल्पा खुर्द गांव में अरिस्टो फॉर्मा (Aristo MD in Jehanabad) के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूली बच्चों के बीच बैग और स्पोर्ट्स किट का वितरण किया।

कल्पा पहुंचे अरिस्टो कंपनी के एमडी

अरिस्टो (Aristo MD in Jehanabad) कंपनी के सीएसआर फंड से बच्चों के बीच सामान का वितरण किया गया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए कंपनी के एमडी उमेश शर्मा ने कहा कि कल्पा गांव से किंग महेंद्र का खास लगाव था। यही वजह है कि वह जब भी जहानाबाद आते हैं तो कोशिश होती है कि कल्पा भी जरूर आएं।

ये भी पढ़ें : अतीक अहमद मर्डर मिस्ट्री में बड़ा खुलासा, पुलिस का दावा – माफिया ने रची थी ये बड़ी साजिश, गड्डू मुस्लिम को दी थी जिम्मेदारी

Aristo MD in Jehanabad
Aristo MD in Jehanabad

100 गांवों को बनाया जाएगा आदर्श

उन्होंने कहा कि अरिस्टो कंपनी (Aristo MD in Jehanabad) की तरफ से 100 गांवों को आदर्श गांव बनाया जा रहा है। इन गांव में एक गांव कल्पा भी शामिल है, जहां कंपनी की तरफ से स्ट्रीट सोलर लाइट लगायी जाएगी। साथ ही जिन जगहों पर चापाकल की जरूरत है, वहां चापाकल लगाया जाएगा।

Aristo MD in Jehanabad

बच्चों को दी जाएगी कंप्यूटर शिक्षा

इसके साथ ही उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी (Aristo MD in Jehanabad) द्वारा बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए NIIT से कंपनी ने करार किया है। इस बड़े कार्यक्रम के मौके पर पूर्व मुखिया तारकेश्वर सिंह, वर्तमान मुखिया अशोक कुमार, कृष्ण सिंह समेत कई लोगों ने एरिस्टो कंपनी के कामकाज की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंदन कुमार विमल ने किया, वहीं, मंच संचालन का जिम्मा पत्रकार राजीव रंजन विमल ने संभाला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button