CBSE Results 2023 : CBSE बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट की अधिसूचना वायरल, जानिए नतीजों को लेकर बोर्ड ने क्या कहा

HIGHLIGHTS
CBSE Results 2023 : CBSE बोर्ड यानी केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (CBSE Results 2023) जारी करने को लेकर एक अधिसूचना वायरल हो रही है, जिसके मुताबिक 11 मई को 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित होंगे।
रिजल्ट की अधिसूचना वायरल
फिलहाल इस वायरल अधिसूचना (CBSE Results 2023) में ये बड़ा दावा किया जा रहा है लेकिन अब इस वायरल अधिसूचना को CBSE के अधिकारियों ने फेक करार दिया है लिहाजा छात्रों को वायरल अधिसूचना को प्रमाणिक न मानते हुए दूर रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें : मनोज बाजपेयी ने 14 सालों से नहीं किया डिनर, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

रिजल्ट को लेकर किया जा रहा दावा
सूत्रों के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (CBSE Results 2023) जल्द जारी हो सकते हैं। ये रिजल्ट मई महीने में ही जारी होना है लेकिन कल यानी 11 मई को जारी होंगे, ये सच नहीं है। फिलहाल ये उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक ही दिन जारी किए जा सकते हैं।


यहां देख सकेंगे रिजल्ट
फिलहाल सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षार्थियों से ऐसी भ्रामक खबरों से दूरी बनाने को कहा है। गौरतलब है कि रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।