Dulhe Ki Pitai : शादी के मंडप में दूल्हे की चप्पल से कुटाई, ससुर का गरम हुआ पारा और फिर दे-दनादन, देखें video
Dulhe Ki Pitai : सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शादी के मंडप में ही दूल्हे की जमकर चप्पलों से कुटाई हो रही है।

HIGHLIGHTS
Dulhe Ki Pitai : दहेज प्रथा पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कई कड़े कानून बनाए हैं। दहेज लेना और देना दोनों प्रतिबंधित है लेकिन फिर भी इसपर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो लगातार सुर्खियां बंटोर रहा है। इस वीडियो में बीच मंडप में ही दूल्हे की जमकर चप्पलों से कुटाई (Dulhe Ki Pitai) हो रही है।
दूल्हे की चप्पल से कुटाई
वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ खड़ा है, तभी दूल्हा दहेज में बाइक की मांग करता है, जिसके बाद वहीं खड़े ससुर का पारा उखड़ जाता है और बीच मंडप में ही वो अपने दामाद की चप्पलों से कुटाई (Dulhe Ki Pitai) कर देता है। इसके साथ ही ससुर अपने दामाद को थाने ले जाने की बातें भी कहता है।
ये भी पढ़ें : दबंग विधायक ने बीजेपी नेता को थाने में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, स्थिति तनावपूर्ण, देखें video

दूल्हे ने मांगी माफी
वहीं, वीडियो में पीछे खड़ी कई महिलाएं गाने भी गाती दिखती हैं। ससुर द्वारा चप्पलों से हुई कुटाई के बाद दूल्हा अपनी गलती (Dulhe Ki Pitai) के लिए माफी भी मांगता है। फिलहाल इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि समाज में व्याप्त दहेज प्रथा के उन्मूलन के लिए एक संदेश देता वीडियो बनाया गया है।


सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है और दूल्हे को पीट रहे शख्स को लड़के के पिता के तौर पर बता रहे हैं तो कई उसे ससुर बता रहे हैं।