8 Students sucide : 8 छात्रों ने की सुसाइड, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान, मची सनसनी

HIGHLIGHTS
8 Students sucide : इस वक्त बड़ी खबर आ रही है कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट नहीं आने पर 8 छात्रों ने सु’साइड (8 Students sucide) कर लिया है। बताया जा रहा है कि इन 8 छात्रों में 4 लड़कियां भी शामिल हैं। इसके साथ ही 2 और छात्राओं ने भी सु’साइड की कोशिश की है। इस खबर के आने के बाद से ही हड़कं’प मचा हुआ है।
8 छात्रों ने की सु’साइड
ये पूरा वाकया तेलंगाना का है। इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं आने पर निराश छात्रों ने ये कदम (8 Students sucide) उठाया है। वे काफी सदमे में थे। इन 8 छात्रों में से 5 तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के थे, जबकि शेष निजामाबाज, वानापार्थी और जगतियाल से थे।
ये भी पढ़ें : शादी के मंडप में दूल्हे की चप्पल से कुटाई, ससुर का गरम हुआ पारा और फिर दे-दनादन, देखें video

राज्य सरकार की कोशिश नाकाम
इसके साथ ही रंगारेड्डी और वानापाथी से भी दो छात्राओं के सु’साइड (8 Students sucide) की कोशिश की खबर आ रही है। छात्रों द्वारा उठाए जाने वाले इस कदम पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार लगातार कोशिश करती है। सरकार ने इसपर रोक लगाने के लिए कई उपाय किए हैं, जिसके तहत एक सेल भी गठित है, जो स्टूडेंट्स के त’नाव और चिंता को कम करने के लिए काम करती है।


जारी किए गये हैं टोल-फ्री नंबर
छात्रों की लगातार काउंसिलिंग के लिए टोल-फ्री नंबर (14416) भी जारी किए गये हैं लेकिन फिर भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है। विदित है कि हाल ही में कक्षा 11 और 12 के नतीजे घोषित होने के बाद के 48 घंटों में ही 8 स्टूडेंट्स ने सु’साइड (8 Students sucide) कर लिया है।