Bageshwar Baba : बागेश्वर बाबा की कथा की टाइमिंग में बड़ा बदलाव, आज फिर लगेगा दिव्य दरबार, भक्त नोट कर लें टाइमिंग
Bageshwar Baba : पटना के नौबतपुर के तरेत मठ में आयोजित हो रहे बागेश्वर बाबा की हनुमंत कथा का आज चौथा दिन है। चौथे दिन टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया गया है।

HIGHLIGHTS
Bageshwar Baba : पटना के नौबतपुर के तरेत मठ में आयोजित हो रहे बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) की हनुमंत कथा का आज चौथा दिन है। हनुमंत कथा के चौथे दिन टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया गया है। जानकारी के मुताबिक आज पं. धीरेन्द्र शास्त्री यानी बागेश्वर बाबा भक्तों को अधिक वक्त देंगे और दिव्य दरबार भी लगाएंगे, जिसमें आज एक बार फिर पर्ची निकाली जाएगी। हालांकि टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया गया है।
चौथे दिन की कथा की टाइमिंग में बदलाव
बिहार की राजधानी पटना में भव्य स्वागत के बाद बाबा बागेश्वर (Bageshwar Baba) गदगद हैं। वहीं, कथा के आयोजकों के मुताबिक श्री हनुमंत कथा में जितने लोगों के आने की उम्मीद थी, उससे कहीं 5 गुणा लोग आ चुके हैं लिहाजा गर्मी के साथ-साथ भीड़ काफी है। भारी भीड़ को देखते हुए ही बाबा बागेश्वर ने हनुमंत कथा में अधिक वक्त देने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें : Bageshwar Dham : यहां फिर फाड़े गये बाबा बागेश्वर के बड़े पोस्टर, समर्थक नाराज, आखिर कौन कर रहा ये हरकत?

आज फिर लगेगा दिव्य दरबार
जानकारी के मुताबिक नौबतपुर के तरेत मठ में आज दोपहर ढाई बजे ही बाबा बागेश्वर (Bageshwar Baba) पहुंच जाएंगे और कथा का वाचन करेंगे। हालांकि कथा का समापन नियत समय पर ही होगा। आपको बता दें कि आमतौर पर कथा की शुरुआत 4 बजे होती थी लेकिन आज ढाई बजे ही शुरू हो जाएगी।

भक्तों की फिर निकलेगी पर्चियां
इस बीच ये भी कहा जा रहा है कि बाबा बागेश्वर (Bageshwar Baba) की तरफ से एकबार फिर दिव्य दरबार का आयोजन होगा, जहां लोगों की पर्चियां निकाली जाएंगी। इस खबर के सामने आने के बाद भक्तों में भारी उत्साह है। गौरतलब है कि कथा वाचन के दूसरे दिन भारी भीड़ के बाद बाबा बागेश्वर ने दिव्य दरबार रद्द करने का फैसला लिया था और भक्तों से कहा थाकि वे टीवी पर ही हनुमंत कथा सुन लें।

बाबा ने किया था बड़ा एलान
हालांकि बाबा (Bageshwar Baba) की माने तो ये उनकी चालाकी थी ताकि भारी भीड़ इकट्ठा न हो सके। अव्यवस्था न फैले। हालांकि अगले दिन उन्होंने दिव्य दरबार लगाया और आज एकबार फिर वे दिव्य दरबार लगाएंगे और भक्तों की पर्चियां निकालेंगे।