दो बार फेल हुई Air India फ्लाइट की लैंडिंग, थम गई यात्रियों की सांसें…टल गया बड़ा हादसा

Air India : एयर इंडिया फ्लाइट (Air India) की दो बार लैडिंग फेल हो गई, जिसके बाद विमान में सवार सभी यात्रियों की सांसें थम गई। बताया जाता है कि विमान ने रनवे को टच डाउन करने के बाद फिर से उड़ान भरी तो यात्री परेशान हो गये। इस दौरान बड़ा हादसा टल गया।
दो बार फेल हुई लैंडिंग
हाइलाइट्स
हालांकि तीसरे प्रयास में एयर इंडिया (Air India) के पायलट ने सकुशल लैंडिंग करायी, जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। ये पूरा मामला राजस्थान के जोधपुर एयरपोर्ट का है। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI 475 जैसे ही जोधपुर एयरपोर्ट के पास आयी, तब पायलट ने दो बार लैंडिंग की कोशिश की।
ये भी पढ़ें : साली को लेकर जीजा फरार, सगाई से पहले कर दिया ‘खेला’, साथ रहने के लिए पत्नी ने रखी ये ‘शर्त’

थम गई यात्रियों की सांसें
दिल्ली से उड़ान भरकर एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट जोधपुर पहुंची। एयर इंडिया विमान के पायलट ने जब लैंडिंग करानी चाही तो फ्लाइट 1200 फीट नीचे आने के बाद फिर से आसमान में उड़ गया। इसके बाद पायलट ने एकबार फिर पूरे एयरपोर्ट का चक्कर लगाया और फिर विमान को उतारने की कोशिश की। इस बार विमान रनवे को टच करने के बाद फिर उड़ गया। इस बीच मुसाफिरों की सांसें थम गई।
ये भी पढ़ें : इन जिलों में आज होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, इस दिन पूरे बिहार में आंधी-पानी की चेतावनी


पायलट ने दिखायी दिलेरी
हालांकि तीसरे प्रयास में पायलट (Air India) ने दिलेरी के साथ प्लेन को रनवे पर उतार लिया। बताया जा रहा है कि टेक्निकल कमी की वजह से लैंडिंग में परेशानी आ रही थी। हालांकि अब तक इस मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।